अर्थतंत्र

मोदी सरकार में मोबाइल हैंडसेट सेक्टर की टूटी कमर, दो साल में गईं 2.50 लाख लोगों की नौकरियां, बाजार पर चीन का कब्जा

मोदी सरकार के कार्यकाल में हर सेक्टर में नौकरियों को लेकर बुरा हाल है। हालात यह है कि युवाओं को नौकरियां मिलने की बजाए उल्टे नौकरियां जा रही हैं। इस बीच मोबाइल हैंडसेट सेक्टर से बुरी खबर आई है। जहां 2,50,000 से अधिक लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार में देश में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड छू रही है। अब हालत यह है कि कई सेक्टरों में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। कई ऐसे सेक्टर है कि नौकरियों पर संकट बनी हुई है। ताजा मामला मोबाइल हैंडसेट सेक्टर का है। जहां बीते दो सालों में इस सेक्टर में काम करने वाले 2,50,000 से अधिक लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

Published: undefined

उद्योग जगत के एक्सपर्ट मानते हैं कि इसके पीछे दो वजह हैं। पहली यह कि ई कॉमर्स वेबसाइट के बढ़ते असर की वजह से रिटेल दुकानों पर बेहद बुरा असर पड़ा है। दूसरी वजह यह है कि चीन की कंपनियों का भारतीय बाजारों में लगातार बढ़ते दबदबा है। इससे देसी मैन्युफैक्चरर्स पर चोट पड़ी है। इसलिए लोगों की नौकरियां जा रही हैं।

Published: undefined

इकॉनमिक टाइम्स ने उद्योग जगत के लोगों से बात करने के बाद बताया कि नौकरी गंवाने वाले ज्यादातर लोग इन-शॉप प्रमोटर थे, जो रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनस का हिस्सा है। कुल वर्क फोर्स में 15 फीसदी कटौती की वजह तो हजारों छोटे बड़े फोन रिटेल शॉप का बंद हो जाना है। इसकी वजह से इन दुकानों में काम करने वाले ब्रांड प्रमोटर्स की नौकरियां चली गईं। कई ब्रांड्स अब प्रॉफिट पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और इस वजह से उन्होंने रिटेल खर्च में कटौती की है। माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट से कई लोगों की छंटनी की है।

Published: undefined

इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स असोसिएशन (आईसीईए) के प्रेसिडेंट पंकज महिंद्रू ने बताया, “दो सालों के अंदर 2.5 लाख से ज्यादा नौकरियां चली गई हैं। नौकरियों की जाने की वजह कई रिटेल शॉप बंद हो जाना है। जिससे इन शॉप में मौजूद रहने वाले प्रमोटरों की नौकरियां चली गईं। उन्होंने बताया कि हैंडसेट मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी 20 से 25 हजार लोगों की नौकरियां गई हैं। हालांकि, रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

Published: undefined

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन का दावा है कि आईसीईए का रिटेल जॉब लॉस का आंकड़ा 'कंजर्वेटिव' है यानी छंटनी कहीं अधिक हुई है। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स असोसिएशन (एआईएमआरए) का कहना है कि किसी भी स्टोर पर कस्टमर को अटेंड करने वालों की संख्या पहले से लगभग आधी रह गई है। खरीदार अब ऑनलाइन खरीदारी करने में ज्यादा रुची दिखाते हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि भारतीय बाजारों पर चीनी कंपनियों का 75 फीसदी कब्जा है। वहीं, रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सस्ते 4जी फीचर फोन ने माइक्रोमैक्स और लावा जैसे स्थानीय मोबाइल निर्माताओं को हाशिए पर ढकेल दिया है। वहीं, इंटेक्स और कार्बन जैसी कंपनियां अब रेस कहां है, ये भी नहीं पता।

इससे पहले ऑटो सेक्टर को लेकर बुरी खबर आई थी। खबरों के मुताबिक, ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। मोदी सरकार के ताजा फैसले से ऑटो सेक्टर में मंदी छाई है। कंपनियों ने उत्पादन कम कर दिया है। दरअसल गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इससे गाड़ियों का उत्पादन मूल्य काफी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरियों पर तलवार, प्रियंका बोलीं- बर्बाद होते रोजगार पर मोदी सरकार की चुप्पी सबसे खतरनाक

इसे भी पढ़ें: मोदी राज में सरकारी नौकरी पर भी मार, रेलवे में होगी 3 लाख कर्मचारियों की छंटनी

Published: undefined

एक रिपोर्ट के मुताबिक खबर सामने आई थी। मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, कृषि, एग्रोकेमिकल, टेलीकम्यूनिकेशंस, बीपीओ, आईटी, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल जैसे अहम क्षेत्रों में भी नौकरियों की कमी हो सकती है। मतलब साफ है कि मोदी सरकार में कई ऐसे सेक्टर है जहां लोगों की नौकरियां दाव पर लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार में और गहराएगा नौकरियों का संकट! 4 साल में 37 फीसदी कम होंगे रोजगार, जानें किस सेक्टर पर पड़ेगी मार

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया