नया वित्त वर्ष कल यानी 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही कई नियमों में बदलाव भी देखने को मिलेगा। डेट म्यूचुअल फंड पर टैक्स से लेकर एनपीएस विड्रॉल, पोस्ट ऑफिस स्कीम, आयकर टैक्स नियम समेत कई चीजों में बदलाव हो रहा है। आगे हम आपको बताने जा रहे हैं एक अप्रैल से कौन-कौन से बड़े बदलाव होने वाले हैं और उसका आपके जीवन पर क्या असर होने वाला है।
Published: undefined
इस साल बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाई प्रीमियम वाले इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स का ऐलान किया गया था। इस तरह से अब कल से इंश्योरेंस पर होने वाली कमाई पर भी आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा। पहले यह बिल्कुल फ्री था। हालांकि अगर आपके इंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो ही उससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा। इसका फायदा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) को मिलता था।
Published: undefined
आयकर संबंधी बदलाव भी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। इस साल के बजट में टैक्स व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की गई थी। पहले जहां 5 लाख तक के आय पर कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता था, अब 7 लाख रुपए की सालाना आय पर कर नहीं लगेगा।
Published: undefined
एक अप्रैल से सोने के आभूषणों की बिक्री से संबंधित नियम बदलने वाला है। अब से सिर्फ 6 डिजिट वाले हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही बेची जाएगी। नए नियम के तहत 31 मार्च, 2023 के बाद 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर रोक लग जाएगी। हालांकि, कस्टमर अपनी पुरानी ज्वेलरी को बिना हॉलमार्क के भी बेच सकेंगे।
Published: undefined
नियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 1 अप्रैल से 15 लाख की जगह निवेश की लिमिट बढ़कर 30 लाख रुपये हो जाएगी। इसके अलावा मंथली इनकम स्कीम में निवेश की लिमिट 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये हो जाएगी और ज्वाइंट खाते के तहत लिमिट 9 लाख से 15 लाख रुपये हो जाएगी। ये दोनों योजनाएं लोगों को रेगुलर इनकम का लाभ देते हैं।
Published: undefined
एक अप्रैल से लग्जरी कारें खरीदना महंगा होने वाला है। दरअसल, देश में BS-6 का पहला स्टेज खत्म होने वाला है और दूसरा स्टेज शुरू होने जा रहा है। इसके तहत कारों को नए नियमों के तहत अपडेट करने पर आने वाला वाले खर्च की भरपाई के लिए ऑटो कंपनियों ग्राहकों पर भार बढ़ा सकती हैं। इसके चलते 1 अप्रैल के बाद गाड़ी खरीदना महंगा हो सकता है।
Published: undefined
नए वित्त वर्ष यानी कल से कुछ जरूरी दवाओं की कीमत बढ़ जाएगी। पेनकिलर, एंटी-बायोटिक, एंटी-इन्फेक्टिव और कार्डिएक की दवाएं कल से महंगी मिलेंगी। इनकी कीमत एक अप्रैल से 12 फीसदी तक बढ़ जाएगी। दवाओं की कीमतें घटाने-बढ़ाने का काम ने नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) करती है। ताजा फैसले का असर 800 से ज्यादा जरूरी दवाओं और मेडिकल डिवाइसेस पर पड़ेगा। इससे दवाओं की कीमतें 12 फीसदी तक बढ़ जाएंगी।
Published: undefined
पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथाॅरिटी ने केवाईसी दस्तावेजों को अपलोड करने को अनिवार्य किया है, जो 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी है। एनपीएस यूजर्स को पैसे निकालने के लिए विड्राॅल फाॅर्म, पहचान और एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट, प्रैन की काॅपी आदि देना होगा।
Published: undefined
रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मोनेटरी पाॅलिसी घोषणा 6 अप्रैल को होनी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक और रेपो रेट में इजाफा देखने को मिल सकता है।
Published: undefined
एक अप्रैल से होने वाले कुछ बदलाव आपके लिए फायदे भी दिलाने वाले हैं। कल से फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराने पर आपको कोई कैपिटल गैन टैक्स नहीं देना होगा। बजट के दौरान इसकी घोषणा की गई थी और यह नियम एक अप्रैल से प्रभावी होगा। लेकिन जब आप अपना सोना बेचेंगे तो उसपर टैक्स देना पड़ेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined