प्रसिद्ध उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का बुधवार सुबह निधन हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वह 99 वर्ष के थे। उनके परिवार में भतीजे और उद्योगपति आनंद महिंद्रा और अन्य रिश्तेदार हैं।
Published: undefined
9 अक्टूबर, 1923 को शिमला में जन्मे महिंद्रा ने अपनी उच्च शिक्षा पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में पूरी की। इसके बाद, वह 1947 में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह में शामिल हो गए, और 1963 में इसके चेयरमैन बने।
Published: undefined
इन सालों में, महिंद्रा समूह ऑटोमोबाइल एक अग्रणी समूह बन गया, इसकी लोकप्रियया विली जीप से शुरू हुई, जो कभी सड़कों पर राज करती थी। केशब महिंद्रा ने विभिन्न सरकारों के साथ विभिन्न उच्च स्तरीय सरकारी समितियों और पैनलों पर काम किया, और साल 2004 से 2010 तक प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य रहे।
Published: undefined
उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया था। उन्होंने कई उद्योग संगठनों और एसोचैम, हुडको जैसे संघों के साथ काम किया और टाटा, सेल, आईएफसी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, ईएफआई, एआईएमए, बॉम्बे डाइंग, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग जैसी शीर्ष कंपनियों के बोर्डों पर भी रहे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined