अर्थतंत्र

जनता पर महंगाई की मार, देश में लगातार 5वें दिन बढ़े तेल के दाम, कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के करीब

कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के करीब पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल के दाम 96.39 रुपये लीटर तो डीजल 86.86 रुपये लीटर हो गया। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 98.98 रुपये लीटर हैं, वहीं डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जनता पर महंगाई की मार जारी है। आज लगातार पाचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। अब कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। शनिवार को पेट्रोल की कीमतें 25-30 पैसे तक बढ़ाई गई हैं, वहीं डीजल के दामों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है। ये दाम ऑल टाइम हाई पर हैं। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल के दाम 95 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। पेट्रोल के 29 पैसे बढ़कर 94.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 38 पैसे बढ़कर 85.70 रुपये प्रति लीटर हो गए है।

Published: 13 Feb 2021, 9:14 AM IST

दूसरी ओर कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के करीब पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल के दाम 96.39 रुपये लीटर तो डीजल 86.86 रुपये लीटर हो गया। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 98.98 रुपये लीटर हैं, वहीं डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यहां देखें शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम:

  • दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये और डीजल 78.74 रुपये प्रति लीटर है।

  • मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपये और डीजल 85.70 रुपये प्रति लीटर है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 89.73 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है।

  • चेन्नई में पेट्रोल 90.70 रुपये और डीजल 83.86 रुपये प्रति लीटर है।

  • बैंगलूरु में पेट्रोल 91.40 रुपये और डीजल 83.47 रुपये प्रति लीटर है।

  • भोपाल में पेट्रोल 96.39 रुपये और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर है।

  • नोएडा में पेट्रोल 87.28 रुपये और डीजल 79.16 रुपये प्रति लीटर है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 85.11 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है।

  • पटना में पेट्रोल 90.84 रुपये और डीजल 83.95 रुपये प्रति लीटर है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 87.22 रुपये और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर है।

Published: 13 Feb 2021, 9:14 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Feb 2021, 9:14 AM IST