महंगाई की मार ने रसोई का बजट एक बार फिर बिगाड़ दिया है। दिल्ली यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। जो पहले 10-20 रुपए किलो टमाटर मिलता था, उसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार चली गई है।
ऊंची कीमतों का कारण देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश को माना जा सकता है। टमाटर की कीमतों में अचानक उछाल, जो मई में 10-20 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा था, उसने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की महंगाई की समस्याओं को बढ़ा दिया है। पिछले दो दिनों में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।
Published: undefined
दिल्ली के गाजीपुर मंडी से एक विक्रेता ने बताया, "टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है। बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है।"
Published: undefined
हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है। कानपुर में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई। सब्जी विक्रेता ने बताया, "टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है। बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है।"
Published: undefined
गौरतलब है कि यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम हिस्सों मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से इन इलाकों में बारिश का सिलसिला भी चल रहा है, जिसकी वजह से टमाटर की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है। खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते अचानक मंडियों में टमाटरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined