डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट लगातार जारी है। बुधवार को दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70.55 रुपये पर पहुंच गई।
इससे पहले 29 अगस्त को दिन की शुरुआत में अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपये में एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70.31-70.32 रुपये था और इसके तत्काल बाद यह अब तक के अपने सबसे निचले स्तर 70.40 रुपये को पार कर गया। बुधवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही रुपये ने गिरावट के साथ शुरुआत की। आयातकों में डॉलर की मांग बढ़ने का असर रुपये पर देखने को मिल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined