अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में लगातार गिरावट जारी है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 70.20 के स्तर से नीचे फिसल गया है। रुपये में गिरावट के चलते सरकार से लेकर बाजार तक खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि तुर्की में जारी आर्थिक संकट की वजह से लगातार रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ डॉलर मजबूत होता जा रहा है।
Published: 16 Aug 2018, 10:59 AM IST
इससे पहले मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 70 का आंकड़ा पार किया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब रुपया इस स्तर को पार कर गया था। मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.09 के स्तर पर खुला था।
Published: 16 Aug 2018, 10:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Aug 2018, 10:59 AM IST