नौकरीपेशा लोगों को इनटैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बड़ी राहत दी गई है। आयकर विभाग ने कोरोना संकट के बीच नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए पहले इनकम टैक्स सेविंग और इनवेस्टमेंट की तारीख बढ़ाई और अब आयकर विभाग ने TDS / TCS स्टेटमेंट और TDS / TCS प्रमाणपत्र जारी करने की डेडलाइन को बढ़ाकर लोगों को राहत दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोरोना संकट की वजह से लोगों को राहत देते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए टीडीएस/टीसीएस की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दी है। वहीं विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए TDS / TCS प्रमाणपत्र जारी करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 अगस्त 2020 कर दी है। इससे पहले गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने नौकरीपेशा को राहत देते हुए बचत निवेश/भुगतान की डेडलाइन बढ़ा दी।
इसे भी पढ़ें- बैन के बाद टिकटॉक सीईओ का बड़ा ऐलान और मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 54 प्रतिशत घटी
Published: undefined
सोने-चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। 3 जुलाई 2020 को सोना एक बार फिर से नीचे लुढ़क गया। बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बाजार में सोने की कीमत 133 रुपए गिरकर 48357 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट आई और चांदी की कीमत 48594 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने की कीमत में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को के फ्यूचरक रेट में भी गिरावट दर्ज की गई। MCX पर सोने की कीमत में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और सोना गिरकर 48,171 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में 0.48 फीसदी की गिरावट आई और चांदी का भाव 49,187 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
Published: undefined
लॉकडाउन के बाद जून महीने में भारत में लोगों ने UPI से रिकॉर्ड 1.34 बिलियन यानी 134 करोड़ ट्रांजेक्शन किए। इस दौरान 2.62 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। लॉन्चिंग के बाद ये एक महीने में की गई रिकॉर्ड लेनेदेन है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्प ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का चलन बढ़ रहा है। इस वजह से फरवरी में लोगों ने 1.32 बिलियन यानी 132 करोड़ ट्रांजेक्शन किया था। जिसके जरिए 2.22 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ। वहीं मई में लोगों ने 123 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए 2.13 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद जून में UPI ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और 134 करोड़ ट्रांसजेक्शन के जरिए 2.62 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ।
Published: undefined
बरसात का सीजन शुरू होने के साथ टमाटर फिर लाल हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में टमाटर शुक्रवार को 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। बरसात में फसल खराब होने से टमाटर की आवक घट जाने के कारण कीमतों में उछाल आया है। हालांकि अगले सप्ताह से नई फसल की आवक जोर पकड़ने के बाद कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है। बीते एक महीने में टमाटर के दाम थोक दाम में 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। एक महीने पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का भाव जहां 1.25 रुपये से लेकर 4.75 रुपये प्रति किलो चल रहा था, वहां शुक्रवार को थोक भाव 6.44 रुपये प्रति किलो था। मॉडल रेट की बात करें तो तीन जून को आजादपुर मंडी में टमाटर का मॉडल रेट तीन रुपये प्रति किलो था, जो बढ़कर 29 रुपये प्रति किलो यानी करीब 10 गुना ज्यादा हो गया है। एक दिन पहले मंडी में टमाटर का थोक भाव 52 रुपये प्रति किलो तक उछला यानी बीते एक महीने में करीब 995 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। थोक दाम बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का भाव गुरुवार को 80 रुपये किलो तक उछला। ग्रेटर नोएडा में खुदरा टमाटर 50.70 रुपये प्रति किलो बिक रहा था।
Published: undefined
चीनी टिकटॉक का देसी विकल्प सोशल एप चिंगारी के संस्थापकों ने शुक्रवार को कहा कि उनके एप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड कर लिया गया है। साथ ही कंटेंट क्रिएटर्स एप से जुड़ने की शुरुआत कर रहे हैं। यह प्ले स्टोर पर एक सप्ताह से भी अधिक समय तक दो मुफ्त ऐप में शीर्ष पर रहा है। इस एप के सह-संस्थापक बिस्वात्मा नायक ने कहा, "हमारे रिटेंशन नंबर और ऐप से प्रतिदिन जुड़ाव का समय भी ठोस वृद्धि का कारण बन रहा है। हमारी टीम हमारे सभी ग्राहकों को एक सहज अनुभव प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है।" इससे पहले यह ऐप महज 10 दिनों में 30 लाख डाउनलोड पर पहुंच गया और करीब 72 घंटों में 500,000 बार डाउनलोड हो चुका है। सह-संस्थापक और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर सुमित घोष ने कहा, "हम सभी टिकटॉक यूजर्स का 100 प्रतिशत 'मेड इन इंडिया' ऐप चिंगारी पर स्वागत करना चाहते हैं और इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।" यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल, और तेलुगू जैसी भाषाओं में उपलब्ध है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined