देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI Bank को चालू वित्त वर्ष 2020-2021 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर में 4940 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को समाप्त तिमाही में 19.1 प्रतिशत की छलांग लगाकर 4,939।6 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। जबकि इसके 4269.4 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। वहीं, पिछली साल की तीसरी तिमाही में बैंक को 4,147 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। Q3 में बैंक का ग्रॉस NPA इसी साल के तीसरी तिमाही के 5.17 फीसदी से घटकर 4.38 फीसदी पर रहा है। ICICI बैंक की ओर से जारी Q3 नतीजों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में नेट NPA 1 फीसदी से घटकर 0.63 फीसदी रहा गया।
Published: undefined
Tata Tiago का Limited Edition वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। टाटा मोटर्स ने अपने एंट्री लेवल हैचबैक के नए लिमिटेड एडिशन को 5।79 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। दरअसल Tiago फेसलिफ्ट ने भारतीय बाजार में एक साल पूरे कर लिए हैं। यही कारण है कि कंपनी ने इसके पहले सालगिरह के मौके पर इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका नया टीजर एक दिन पहले ही जारी कर दिया था। नए लिमिटेड एडिशन की बात करें, तो कंपनी ने इसकी डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इसमें ग्राहकों को 14-इंच के बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
Published: undefined
एनक्रिप्टेड मैसंजिंग एप टेलीग्राम की तरफ से एक नया अपडेट पेश किया गया है, जिसके तहत व्हाट्सएप, लाइन और काकाओटॉक जैसे एप्स से टेलीग्राम के प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने चैट को ट्रांसफर कर सकेंगे। इसमें किसी एक इंसान को भेजे गए चैट से लेकर ग्रुप चैट तक को ट्रांसफर किया जा सकेगा और साथ ही साथ फोटोज सहित वीडियो कॉल्स को भी स्थानांतरित किया जा सकेगा। टेलीग्राम संग 60 करोड़ से अधिक यूजर्स जुड़ गए हैं। ऐप ने अपने एक बयान में कहा है कि मैसेजेस को आज के दिन इम्पोर्ट तो किया जा सकेगा, लेकिन उनमें ओरिजिनल टाइमस्टैंप्स शामिल होंगे। कंपनी ने कहा, "टेलीग्राम पर चैट के सभी मेंबर्स मैसेजेस को देख पाएंगे। इस अपडेट के साथ आपको और भी कई सारी चीजें मिलेंगी जैसे कि सीक्रेट चैट या अपना बनाया हुआ कोई ग्रुप या कॉल हिस्ट्री को यूजर्स अपने मन मुताबिक कभी भी डिलीट कर पाएंगे।"
Published: undefined
Xiaomi ने Air Charge पेश किया है। यह स्मार्टफोन चार्जर आपके फोन को हवा में ही चार्ज कर देता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस एयर चार्जर का वीडियो जारी किया है। Mi Air Charge रिमोट चार्जिंग तकनीक पर काम करता है, जिसमें चार्जर से कुछ फीट की दूरी पर ही आपके हाथ में स्मार्टफोन चार्ज होने लगता है। चीनी कंपनी का यह अनोखा Air Charger स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड और अन्य वियरेबल्स को चार्ज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जर के जरिए एक साथ कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्ट एयर चार्जर की खास बात यह है कि चार्जर के बीच में दीवार या फिर कुछ रुकावट आने के बावजूद यह तकनीक काम करता रहता है।
Published: undefined
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट फरवरी से अपने घरेलू नेटवर्क पर 20 नई उड़ानें जोड़ेगी। एयरलाइन ने देहरादून, अमृतसर, उदयपुर और दिल्ली सहित विभिन्न शहरों के साथ जयपुर को जोड़ने वाली 16 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की। इसके अलावा, एयरलाइन उड़ान योजना के तहत कोलकाता से पाक्योंग को जोड़ेगी। एयरलाइन दिल्ली और देहरादून के बीच अपनी दूसरी आवृत्ति भी जोड़ेगी। एयरलाइन ने कहा कि सभी नई उड़ानें 1 और 10 फरवरी, 2021 से प्रभावी परिचालन शुरू करने वाली हैं। स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, "जैसा कि कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, जयपुर जैसे ट्रैवल डेस्टिनेशन एक तरफा किराए पर विशेष इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ हर किसी के लिए विकेंड को सुलभ बनाएंगे।" "इसके अलावा, हम विभिन्न क्षमता प्रदान करने वाले विभिन्न अन्य टियर-2 शहरों में नई उड़ानें जोड़ते रहेंगे।" इसके अलावा, एयरलाइन ने कहा कि वह इन मार्गो पर अपने बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान तैनात करेंगे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined