Published: undefined
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 83 अरब डॉलर के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। एनर्जी-टू-टेलीकॉम दिग्गज आरआईएल के मूल्य में वृद्धि के मद्देनजर अंबानी की संपत्ति में साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के बयान के मुताबिक, भारत का सबसे बड़ा निर्यातक रिलायंस देश के निर्यात का 8 प्रतिशत और सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क से प्राप्त होने वाले देश के कुल राजस्व का 5 प्रतिशत है। रिलायंस अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी पदार्पण की योजना बना रहा है। साथ ही इसने इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में उछाल से पहले बैटरी बनाने के कारोबार में भी उतरने का फैसला किया है।
पिछली हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में अंबानी नौवें स्थान पर थे। जहां तक देशों के रैंक की बात है तो भारत 177 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जो पिछले साल की तुलना में 40 अधिक है।
बयान में कहा गया है कि मुंबई अरबपतियों की राजधानी बन गई है। यहां अरबपतियों की संख्या 61 तक पहुंच गई है। इसके बाद 40 अरबपतियों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इन अरबपतियों की औसत आयु 66 साल है। भारतीय मूल के 32 और अरबपति हैं, जो भारत से बाहर रहते हैं। इनमें लंदन स्थित आर्सेलर मित्तल के एल.एन. मित्तल भी शुमार हैं।
अन्य भारतीयों में गौतम अडानी और परिवार शीर्ष 100 अरबपतियों में 48वें स्थान पर रहे। अडानी ग्रीन एनर्जी के 20 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ ही अडानी की दौलत बढ़कर लगभग दोगुनी 32 अरब डॉलर हो गई है।
दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 197 अरब डॉलर है। मस्क की संपत्ति 2020 में तीन गुना से अधिक हो गई।
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं। 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 189 अरब डॉलर हो गया है।
Published: undefined
Published: undefined
लग्जरी कार निर्माण कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में यूरस सुपर एसयूवी के 100 यूनिट्स की बिक्री सफलतापूर्वक कर ली है। लेम्बोर्गिनी इंडिया ने मंगलवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि इस हिसाब से यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है, क्योंकि इसके 100 यूनिट्स की बिक्री बेहद कम समय में पूरी हुई है।
भारत में यूरस की पहली डिलीवरी सितंबर, 2018 में हुई थी।
लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा, "यूरस ने भारत में सुपर लग्जरी कार सेगमेंट में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। इस नई कैटेगरी की सबसे अनोखी बात यह है कि इसमें लगातार विकास होता जा रहा है।"
Published: undefined
Published: undefined
एप्पल की योजना जल्द ही अपने फोल्डेबल आईफोन को लॉन्च करने की है और अब मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने दावा किया है कि कंपनी साल 2023 में 7.5-8 इंच के डिस्प्ले वाले एक डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। मैकरुमर्स के मुताबिक, तकनीक और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने संबंधी मुद्दों को सुलझाने में अगर इस साल एप्पल कामयाब रहा, तभी साल 2023 में कंपनी द्वारा अपने इस नए डिवाइस को लॉन्च किया जा सकेगा।
इससे पहले के एक अफवाह में अनुमान लगाया गया था कि 7.3-7.6 इंच के डिस्प्ले के होने के साथ फोल्डेबल आईफोन में एप्पल पेन्सिल को भी सपोर्ट करने का फीचर होगा।
Published: undefined
Published: undefined
भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक नए एआई गेमचेंजर्स कार्यक्रम की घोषणा की। नैसकॉम और माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख क्षेत्रों में एआई को अपनाने में तेजी लाने के लिए एआई कार्यक्रम को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।
यह जुलाई में भारत के सबसे बड़े एआई इवेंट में से एक, नैसकॉम के वर्चुअल 'एक्सपीरियंस एआई समिट' में उनके सफल एआई कार्यान्वयन के लिए नवप्रवर्तकों को पहचान देगा।
Published: undefined
Published: undefined
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म क्रेड ने मंगलवार को उबर इंडिया संग अपनी साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत उनके सदस्यों को अगले दो उबर गो रेंटल्स या सेडान रेंटल्स और दो उबर इंटरसिटी ट्रिप पर 10 से 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्रेड के सदस्य क्रेड ऐप पर अपने क्रेड कॉइन का इस्तेमाल करते हुए उबर रिवॉर्ड को हासिल कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें सिर्फ अपने उबर एप्लीकेशन के मेन्यु सेक्शन पर 'वॉलेट' आइकन पर जाकर टैप करना होगा, फिर नीचे स्क्रॉल कर 'एड प्रोमो कोड' पर आना होगा और क्रेड से मिले कोड को एंटर करना होगा।
कोड के एैड होते ही एप्लीकेबल डिस्काउंट के बाद यूजर्स अपने उबर गो रेंटल या सेडान रेंटल और इंटरसिटी ट्रिप पर फाइनल राइड पर लग रहे फीस को देख पाएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined