अर्थतंत्र

मोदी सरकार के बजट से बाजार में निराशा, दो दिन में डूब गए 5 लाख करोड़ रुपए, शेयर मार्केट धड़ाम

सोमवार दोपहर शेयर मार्केट में करीब 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बाजार में साल की यह सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशकों को एक झटके में 3,20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का झटका लगा है। निवेशकों को दो दिन में करीब 5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के बाद शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार दोपहर शेयर मार्केट में करीब 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बाजार में साल की यह सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशकों को एक झटके में 3,20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का झटका लगा है। निवेशकों को दो दिन में करीब 5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Published: 08 Jul 2019, 2:49 PM IST

सोमवार को सुबह से ही शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। पहले घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सोमवार को बेंचमार्क शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 11.45 बजे पिछले सत्र से 581.21 अंकों यानी 1.30 फीसदी लुढ़ककर 38,932.18 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 38,999.50 पर आ गया जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 39,476.38 पर खुला था।

Published: 08 Jul 2019, 2:49 PM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 186.85 अंकों यानी 1.56 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,624.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी 11,647.75 तक लुढ़का। सत्र के आरंभ में निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला और 11,771.90 तक उठा मगर, बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सूचकांक लुढ़क गया।

Published: 08 Jul 2019, 2:49 PM IST

अमेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा। इसके अलावा, पिछले सप्ताह शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है, जिससे शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 08 Jul 2019, 2:49 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Jul 2019, 2:49 PM IST