अर्थतंत्र

अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: HDFC बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 18% बढ़ा और भुवनेश्वर से जयपुर के लिए सीधी उड़ान

देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए और एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर से जोड़ने वाली डायरेक्ट फ्लाइट 2 नवंबर को शुरू करेगी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

HDFC बैंक ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, मुनाफा 18% बढ़ा

देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 9,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपये थी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

भुवनेश्वर से जयपुर के लिए IndiGo की डायरेक्ट फ्लाइट 2 नवंबर से होगी शुरू

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर से जोड़ने वाली डायरेक्ट फ्लाइट 2 नवंबर को शुरू करेगी। सिविल एविएशन मिनिस्टर ने यह जानकारी दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हाल में लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि भुवनेश्वर-जयपुर रूट पर इंडिगो एयरलाइन सप्ताह में तीन फ्लाइट्स का परिचालन करेगी। प्रधान ओडिशा से ही आते हैं। ओडिशा सरकार इस रूट पर फ्लाइट की मांग कर रही थी। प्रधान ने इस बारे में 17 सितंबर को सिंधिया को पत्र लिखा था।

Published: undefined

फोटो: IANS

9 घंटे तक ठप रहेगी इस बैंक की RTGS, इंटरनेट बैंकिंग सर्विस

सिटी बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट दी गई है। बैंक की नेट बैंकिंग, डिजिटल बैंक सर्विस 9 घंटे तक ठप रहेगी। इस दौरान खाताधारक किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे। NEFT, RTGS जैसी तमाम सुविधाएं इस दौरान बंद रहेगी। नेट बैंकिंग के जरिए आप इस समय किसी भी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे। अगर आपका बैंक खाता सिटी बैंक में है तो आपक लिए जरूरी खबर है। इस बैंक के तरफ से खाताधारकों को अहम जानकारी साझा की गई है, जिसके मुताबिक नेट बैंकिंग , डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होगी। बैंक न बताया है कि RTGS, नेट बैंकिग जैसी सुविधाएं 9 घंटे प्रभावित रहेंगी। इस दौरान आप नट बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, फोन बैंकिंग आदि सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से आज शनिवार (16 अक्टूबर) को भारत में फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर में अब तक 3 दिनों को छोड़ दें तो इस महीने 13वीं बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की कीमतें 16 अक्टूबर को देश भर में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। आज पेट्रोल की कीमतों में 30 से 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई और डीजल की कीमतों में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 35 पैसे की वृद्धि के साथ अपने उच्चतम स्तर 105.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की वृद्धि हुई, जिसके बाद दिल्ली में डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

900 चिपसेट की डाइमेंसिटी के साथ आएगा आईक्यू जेड5एक्स

आईक्यू 20 अक्टूबर को चीन में अपने लेटेस्ट जेड-सीरीज स्मार्टफोन,आईक्यू जेड5एक्स को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब कंपनी ने एक लेटेस्ट टीजर इमेज में पुष्टि की है कि स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। डाइमेंशन 900 एक 5जी सक्षम चिप है जिसे 6एनएम प्रक्रिया पर बनाया गया है इसमें दो कोरटेक्स-ए78 पावर कोर 2.4गीगाहट्र्ज पर और छह कोरटेक्स-ए55 यूनिट 2 गीगीहट्र्ज पर चलने के लिए क्लॉक किए गए हैं। जीपीयू साइड को आर्म माली-जी68.जेड5एक्स द्वारा कवर किया गया है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक हेडफोन जैक भी होगा। वीवो चाइना की वेबसाइट पर शेयर की गई टीजर इमेज से पता चलता है कि हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में आएगा। आने वाले स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2408 पिक्सल) टीएफटी स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और हाई रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया