लगभग छह महीने के अंतराल के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। खबरों के मुताबिक, इस बैठक में एक दर्जन से अधिक नियमों में बदलाव पर विचार किया जा सकता है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक 17 दिसंबर, 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।
48वीं जीएसटी परिषद की बैठक में पान-मसाला और गुटखा जैसी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैक्स लगाने पर विचार हो सकता है। दरअसल, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की रिपोर्ट में गुटखा कंपनियों के टैक्स चोरी के मामले का जिक्र किया गया था।
पिछले महीने, पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से जीएसटी परिषद की तत्काल बैठक बुलाने के लिए कहा था, यह कहते हुए कि यह लगभग छह महीने से नहीं हुई। मित्रा, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार हैं, ने सीतारमण को लिखे एक पत्र में कहा था कि नियमों के अनुसार, जीएसटी परिषद को एक वित्तीय वर्ष में हर तिमाही में मिलना चाहिए, यानी इसकी बैठक होनी चाहिए।
Published: undefined
जीएसटी परिषद की पिछली बैठक इस साल 28 और 29 जून के बीच चंडीगढ़ में हुई थी। परिषद ने अपनी पिछली बैठक में विभिन्न वस्तुओं जैसे एलईडी लैंप, सोलर वॉटर हीटर आदि पर जीएसटी बढ़ा दिया था। इसने टेट्रा पैक पर भी जीएसटी को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया था। जीएसटी परिषद द्वारा अनुशंसित दर परिवर्तन 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined