देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल बीते एक महीने से 80.43 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि इसका बेस प्राइस 25 रुपये लीटर से भी कम है। डीजल कोरोना काल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से ही महंगा हो गया था, लेकिन अब डीजल की कीमत घटकर 73.56 रुपये लीटर हो गई है। दिल्ली सरकार द्वारा डीजल पर वैट में कटौती करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को डीजल का भाव 81.94 रुपये लीटर से घटकर 73.56 रुपये लीटर हो गया और तब से इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है। हालांकि डीजल का भी बेस प्राइस 28.02 रुपये लीटर है।
Published: 02 Aug 2020, 2:01 PM IST
दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इनके बेस प्राइस, मालभाड़ा और डीलर कमीशन तीनों के योग से भी ज्यादा इन पर टैक्स लगता है, जिसके कारण ये महंगे भाव पर मिल रहे हैं।इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर एक अगस्त को अपडेट किए गए पेट्रोल के बिल्डअप प्राइस के अनुसार, पेट्रोल का बेस प्राइस 24.85 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 36 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.21 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप डीलर को उपलब्ध होता है।
Published: 02 Aug 2020, 2:01 PM IST
इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.68 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.56 रुपये लीटर लगने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.43 रुपये लीटर हो जाता है। इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस 28.02 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 27.35 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है।
इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.58 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 10.80 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 73.56 रुपये लीटर हो जाता है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये प्रति लीटर में 51.54 रुपये प्रति लीटर टैक्स है जबकि डीजल के दाम 73.56 रुपये लीटर में 42.63 रुपये प्रति लीटर टैक्स है।
Published: 02 Aug 2020, 2:01 PM IST
बता दें कि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार लगाती है जो हर राज्य में लागू होती है, जबकि वैट राज्य सरकार लगाती है जो विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत रविवार को क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम क्रमश: 80.43 रुपये, 82.05 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।
Published: 02 Aug 2020, 2:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Aug 2020, 2:01 PM IST