रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर लगातार सोने चांदी के दामों पर भी पड़ रहा है। भारत में सोने-चांदी के दामों में अचानकर उछाल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, दस ग्राम सोने की कीमत 53 हजार को पार कर गई है वहीं, एक किलो चांदी के रेट 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं। सोने के दाम तकरीबन 1500 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि चांदी करीब 2 हजार रुपये महंगी हुई है।
ibjarates.com वेबसाइट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 53234 रुपये में बिक रहा है। 995 शुद्धता के सोने के दाम 53021 रुपये हैं। वहीं, 916 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 48762 रुपये हो गई है। उधर, 750 प्योरिटी वाला सोना 39926 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी बढ़ गए हैं। आज इसकी कीमत 31142 रुपये पहुंच गई है।उधर, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर 69920 रुपये हो गए हैं।
आज 999 प्योरिटी वाला सोना बीते शुक्रवार के मुकाबले 1450 रुपये बढ़े हैं, जबकि 995 प्योरिटी वाला सोना आज 1444 रुपये महंगा हो गया है।916 शुद्धता का सोना आज 1328 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 1088 रुपये बढ़ गए हैं।इसके अलावा, 585 शुद्धता का सोना 848 रुपये महंगा हुआ है।वहीं, एक किलो चांदी के दाम की बात करें तो बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज इसकी कीमत 1989 रुपये बढ़ी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined