देश की गिरती अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई है। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि निवेश करने वाली कंपनियों पर 15 फीसदी का टैक्स लगेगा। वहीं मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटाने का फैसला किया गया है।
Published: 20 Sep 2019, 11:23 AM IST
वित्त मंत्री ने बताया कि जो कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लेगी उसके पास 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प होगा। उन्होंने बताया कि जो कंपनियां 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुन रही हैं, उन्हें न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि इक्विटी कैपिटल गेंस पर से सरचार्ज हटाने का फैसला किया गया है। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान से सरकार को 1.45 लाख करोड़ का नुकसान होगा।
Published: 20 Sep 2019, 11:23 AM IST
सरकार ने किया ये ऐलान:
सरकार के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार से निवेशकों को लिए राहत की खबर है। वित्त मंत्री जिस समय प्रेस कर रही थीं, उस दौरान सेंसेक्स 900 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में 250 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 37 हजार के पार कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी ने 11 हजार के स्तर तक पहुंच गया।
Published: 20 Sep 2019, 11:23 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2019, 11:23 AM IST