अर्थतंत्र

आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक कराने की बढ़ी डेडलाइन, जानें अब आप कब तक करा सकेंगे ये काम

आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ गई है। कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गई है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आधार कार्ड धारकों को सरकार ने राहत दी है। आधार और वोटर आईड लिंक करराने की तारीख बढ़ गई है। अब अधार को वोटर आईडी से से 31 मार्च 2024 तक लिंक करया जा सकता है। पहले यह काम 1 अप्रैल 2023 से पहले करने की डेडलाइन थी।

Published: undefined

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गई है। हालांकि, इस संबंध में सरकार का कहना है कि यह काम अनिवार्य नहीं है, यह स्वैच्छिक है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इससे एक ही व्यक्ति का नाम एक से ज्यादा चुनाव क्षेत्र में होने या एक ही चुनाव क्षेत्र में एक से ज्यादाबार बार होने की जानकारी लग जाएगी। ऐसे में अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो घर बैठे भी ऑनलाइन कर सकते हैं।  

Published: undefined

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराने तो बढ़ गई है, लेकिन आधर और पैन लिकं कराने की डेडलाइन नजदीक आ गई है। इस काम करने के लिए सिर्फ 9 दिन का समय बचा है। अगर 31 मार्च 2023 तक यह काम आपने नहीं किया, तो फिर आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। यानी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined