सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान किया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है। एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि 20 अप्रैल के बाद से ट्विटर ब्लू सर्विस लेने के लिए चार्ज लगना शुरु हो जाएगा।
Published: undefined
जो ट्विटर यूजर्स ब्लू टिक रखना चाहते हैं, उन्हें ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. दरअसल, ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था। लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बदलाव किए हैं।
Published: undefined
एलन मस्क के इस ऐलान के बाद से यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिए हैं। दरअसल, पिछली बार भी कंपनी ने ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था, लेकिन वादे को पूरा नहीं कर सकी। अब यूजर्स को कंपनी का ये ट्वीट भी मजाक लग रहा है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि कर ना..., वहीं एक यूजर लिख रहा है कि भाई तु सीधे प्वाइंट पर आया कर ना।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined