अर्थतंत्र

अर्थजगतः आज आखिर बार उड़े विस्तारा के विमान, कल एयर इंडिया में विलय और अमूल इसी महीने यूरोप में रखेगा कदम

फेस्टिव सीजन के बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को मेडिकल आधार पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को नियमित जमानत दे दी।

आज आखिर बार उड़े विस्तारा के विमान, कल एयर इंडिया में विलय
आज आखिर बार उड़े विस्तारा के विमान, कल एयर इंडिया में विलय फोटोः सोशल मीडिया

आज आखिर बार उड़े विस्तारा के विमान, कल एयर इंडिया के साथ विलय

फुल सर्विस एयरलाइन विस्तारा सोमवार को अपनी अंतिम उड़ानें संचालित कर रही है। मंगलवार को इसका एयर इंडिया ग्रुप के साथ विलय होने जा रहा है। एयर इंडिया ने घोषणा की है कि दोनों एयरलाइनों के विलय के बाद विस्तारा द्वारा संचालित उड़ानें फ्लाइट कोड 'एआई2' का उपयोग करना शुरू कर देंगी। विलय के बाद, सिंगापुर एयरलाइंस की टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। विस्तारा की स्थापना 2015 में सिंगापुर एयरलाइंस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि 12 नवंबर को एकीकरण के बावजूद, विस्तारा का अनुभव "वही रहेगा"। इस विलय में टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम विस्तारा और एयर इंडिया शामिल हैं। वर्तमान में, एयर इंडिया एयरलाइन कोड 'एआई' का उपयोग करती है, जबकि विस्तारा 'यूके' का उपयोग करती है। कंपनी के अनुसार, दोनों एयरलाइंस एक साल से अधिक समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानूनी और विनियमित संस्थाओं का विलय ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए सहज हो।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा “हालांकि कानूनी संस्थाएं और एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट 12 नवंबर को एक हो जाएंगे, लेकिन विस्तारा का अनुभव पहले जैसा बना रहेगा। विस्तारा विमान, क्रू और सेवा पहले की तरह ही काम करना जारी रखेंगे, लेकिन एआईटूट्रिपलएक्स उड़ान संख्या एयरइंडिया डॉट कॉम के जरिए बुक की जा सकेंगी।"

Published: undefined

अमूल इस महीने के अंत तक यूरोप में प्रवेश करेगा: प्रबंध निदेशक

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन एस मेहता ने सोमवार को कहा कि अमूल अमेरिका में अपने उत्पाद पेश करने के बाद इस महीने के अंत तक यूरोपीय बाजार में प्रवेश करेगा। जीसीएमएमएफ अपने दुग्ध उत्पाद लोकप्रिय अमूल ब्रांड के तहत बेचता है। मेहता ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के वार्षिक दीक्षांत समारोह में कहा, ‘‘ हम इस महीने के अंत तक यूरोप में दूध... नए उत्पाद पेश करेंगे।’’ कंपनी पहले स्पेन में उत्पाद पेश करेगी और फिर यूरोप के अन्य देशों में विस्तार पर विचार करेगी।

उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय दुग्ध उद्योग को अन्य देशों में गैर-शुल्क बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और इन्हें हटाने से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेहता ने कहा, ‘‘ हमारे लिए बाजार में अवसर बनाने का प्रयास करें।’’ उन्होंने कहा कि दूध देश में 10 करोड़ से अधिक परिवारों की आजीविका का स्रोत है और अधिकतर उत्पादक छोटे तथा सीमांत किसान हैं। भारत 30 प्रतिशत शुल्क पर डेयरी उत्पादों के आयात की अनुमति देता है।

उन्होंने दावा किया कि अमूल का कारोबार 80,000 करोड़ रुपये का है और अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत दुग्ध तथा और खाद्य ब्रांड है। इससे 36 लाख किसान जुड़े हैं। जीसीएमएमएफ ने भारतीय प्रवासियों तथा एशियाई आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेरिकी बाजार में चार तरह के दूध मार्च में पेश किए थे।

Published: undefined

गोल्ड की कीमतों में गिरावट जारी, 77,000 रुपये हुआ भाव

फेस्टिव सीजन के बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 75,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गोल्ड की कीमतों में अक्टूबर की तेजी के बाद लगातार गिरावट जारी है। गोल्ड का भाव 6 नवंबर को इस महीने के निचले स्तर 76,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कीमतों में गिरावट की वजह फेस्टिव सीजन के बाद लगातार मांग में गिरावट को माना जा रहा है।

फेस्टिव सीजन के दौरान 23 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। स्पॉट के साथ वायदा में भी गोल्ड की कीमत में कमी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर गोल्ड के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 76,795 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर है। घरेलू के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में गोल्ड की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमत में 2,669 डॉलर प्रति औंस पर है। इससे पहले शुक्रवार को गोल्ड का रेट 2,647 डॉलर प्रति औंस था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट की वजह अमेरिका में चुनावी नतीजे के कारण अनिश्चित्ता कम होना और डॉलर की मजबूती को माना जा रहा है। चांदी की कीमत 91,310 रुपये प्रति किलो पर है। एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स की कीमत 90,888 रुपये प्रति किलो है। वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 31.40 डॉलर प्रति औंस पर है।

Published: undefined

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर मिली जमानत

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को मेडिकल आधार पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को जमानत दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नरेश गोयल मुंबई की जेल में बंद थे। जेट एयरवेज के 75 वर्षीय पूर्व चेयरमैन कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इलाज कराने के लिए मामले में जमानत मांगी है। इससे पहले गोयल को पहले मेडिकल आधार पर "अंतरिम जमानत" दी गई थी जिसे अब स्थायी कर दिया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सितंबर 2023 में गोयल को गिरफ्तार किया था क्योंकि उन पर केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को लोन के रूप में दिए गए 538.62 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने और व्यक्तिगत उपयोग के लिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप था। ईडी के वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए दलील दी थी कि हिरासत में रहते हुए गोयल को इलाज के लिए उनकी पसंद के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मई 2024 में गोयल को दो महीने के लिए अंतरिम जमानत दी थी, जिसे बाद में दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

ईडी द्वारा मामले में आरोप पत्र दायर करने के बाद नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल को भी नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था। एक विशेष अदालत ने उनकी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए उसी दिन उन्हें जमानत दे दी थी। 16 मई, 2024 को उनकी मृत्यु हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से पिछले हफ्ते नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन जेट एयरवेज को लिक्विडेशन को मंजूरी दे दी गई थी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने बंद पड़ी एयरलाइन के स्वामित्व को जालान कलरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) को हस्तांतरित करने के खिलाफ ऋणदाताओं की याचिका को स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने जेकेसी द्वारा लगाए गए 200 करोड़ रुपये को जब्त करने का आदेश दिया और ऋणदाताओं को 150 करोड़ रुपये की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (पीबीजी) को भी इन कैश कराने की इजाजत दे दी गई थी।

Published: undefined

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद

प्रमुख भारतीय शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सपाट बंद हुए। इस दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों और कमजोर एशियाई बाजारों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। सेंसेक्स 9.83 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,496.15 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 80,102.14 अंक के ऊपरी और 79,001.34 अंक के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,141.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी नुकसान में बंद हुए। दूसरी ओर पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,404.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि भारतीय बाजार दबाव में हैं, जिसका मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined