भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी दिन नुकसान वाला रहा। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 885 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 80,981 और निफ्टी 293 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717 पर बंद हुआ। इस कारण बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गया। कारोबार सत्र में गिरावट व्यापक स्तर पर थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,189 शेयर लाल निशान, 1,726 शेयर हरे निशान और 118 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। छोटे और मझोले शेयरों पर भी दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 576 अंक या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,913 और निफ्टी स्मॉलकैप 149 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,800 पर बंद हुए।
फार्मा को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स में थी। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाटा स्टील, एलएंडटी, एमएंडएम और टीसीएस टॉप लूजर्स थे। एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले टॉप गेनर्स थे। एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि वैश्विक बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है। आरएसआई भी बाजार में कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है। ऐसे में ट्रेडर्स के लिए बढ़त पर बिकवाली करना ठीक रहेगा। गिरावट की स्थिति में निफ्टी 24,530 और 24,400 तक जा सकता है।
Published: undefined
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्याधिकरण (एनसीएलएटी) ने शुक्रवार को वित्तीय संकट में फंसी शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू को बड़ी राहत देते हुए उसके खिलाफ दिवाला कार्यवाही को निरस्त कर दिया। एनसीएलएटी ने बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। इसमें बायजू का संचालन करने वाली कंपनी 'थिंक एंड लर्न' के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के आदेश को चुनौती दी गई थी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 158.9 करोड़ रुपये की रकम चुकाने में चूक पर थिंक एंड लर्न के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया था। यह अपील दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत की गई थी।एनसीएलटी ने इस मामले में थिंक एंड लर्न के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का आदेश दे दिया था। इसे अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी गई थी। हालांकि, बीसीसीआई ने मंगलवार को एनसीएलएटी के समक्ष बायजू के साथ विवाद में सुनवाई को टालने का अनुरोध किया था और संकेत दिए थे कि दोनों पक्षों के बीच सुलह के लिए बातचीत जारी है।
एनसीएलएटी की दो-सदस्यीय चेन्नई पीठ ने अपने आदेश में कहा, "दाखिल हलफनामे को ध्यान में रखते हुए पक्षों के बीच समझौता स्वीकृत किया जाता है। इसके साथ ही एनसीएलटी द्वारा पारित आदेश को रद्द किया जाता है।" हालांकि अपीलीय न्यायाधिकरण ने यह चेतावनी दी कि भुगतान करने में कोई भी विफलता बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को दोबारा शुरू कर देगी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने बायजू के अमेरिका स्थिति ऋणदाताओं के राउंड-ट्रिपिंग के आरोप को भी खारिज कर दिया और कहा कि वे इसके लिए कोई सबूत देने में विफल रहे। इस समझौते के अनुरूप बायजू रवींद्रन के भाई रिजू रविंद्रन ने 31 जुलाई को बीसीसीआई को 50 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बाकी 83 करोड़ रुपये आरटीजीएस के जरिए नौ अगस्त को जमा किए जाएंगे।
Published: undefined
एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने मध्य पूर्व में तनाव के कारण इजरायल के तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान संचालन 8 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए हमने 8 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है।"
पोस्ट में आगे लिखा, "हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है।" आगे एक पोस्ट में लिखा, "हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।"
एयर इंडिया ने कहा कि उसने परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानें एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली जाने वाली एआई140 रद्द कर दी है। एयर इंडिया ने कहा, "इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार छूट दी जाएगी। असुविधा के लिए हमें खेद है।" बता दें कि हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है। ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी दी है। लेबनान से हिजबुल्लाह ने गुरुवार देर रात उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट दागे।
Published: undefined
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.471 अरब डॉलर घटकर 667.386 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले के सप्ताह में कुल मु्द्रा भंडार 4.003 अरब डॉलर बढ़कर 670.386 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चला गया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.171 अरब डॉलर घटकर 586.877 अरब डॉलर रह गईं।
डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 2.297 अरब डॉलर घटकर 57.695 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 50 लाख डॉलर घटकर 18.202 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.612 अरब डॉलर हो गई।
Published: undefined
इस महीने यानी अगस्त में बैंकों में 14 दिन का अवकाश है। कई वजहों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। रविवार और सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहता है। ऐसे में बैंक अगर लगातार कुछ दिन के लिए बंद हो जाए तो लोगों को आम जिंदगी में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इन्हीं परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर महीने की शुरुआत में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट आम आदमियों के लिए जारी करती है। आप भी इन छुट्टियों को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। अगस्त के महीने में सभी बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा।
आइए पूरे अगस्त महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों पर डालते हैं एक नजर.... 5 अगस्त- हरियाली तीज के कारण पूरे हरियाणा के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट के कारण गंगटोक के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 10 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 13 अगस्त पेट्रियट डे के कारण पूरे इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार की वजह से अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में अवकाश रहेगा। 24 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 25 अगस्त को महीने का आखिरी रविवार और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
बैंकों के बंद होने की वजह से लोगों के काम रुक जाते हैं। आम लोगों के पास त्योहारी सीजन में कैश फ्लो की कमी होने लगती है। ऐसे में लोग इंस्टेंट कैश के लिए बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैंकों की ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined