अर्थतंत्र

अर्थजगतः स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन ही खत्म, काफी कम बोलियां मिलीं और सेंसेक्स पहली बार 78,500 के पार बंद

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में बुधवार को 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी, जिसमें भारती एयरटेल सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरी है। भारत में 5जी यूजर की संख्या 2029 के अंत तक 84 करोड़ पहुंच सकती है, जो मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या का 65 प्रतिशत होगा।

स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन ही खत्म, काफी कम बोलियां मिलीं
स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन ही खत्म, काफी कम बोलियां मिलीं फोटोः IANS

स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन ही खत्म, उम्मीद से काफी कम बोलियां मिलीं

भारत की स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन बोली शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही समाप्त हो गई।इसमें दूरसंचार कंपनियों ने कुल मिलाकर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का स्पेक्ट्रम खरीदा, जो कि सरकार द्वारा बिक्री के लिए रखी गई रेडियो तरंगों के अनुमानित मूल्य 96,238 करोड़ रुपये का 12 प्रतिशत से भी कम है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज से 26 गीगाहर्ट्ज के बीच कुल 10 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई। कुल 11,340 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। अनुमान है कि सात दौर की बोलियों में केवल 140-150 मेगाहर्ट्ज ही बेचे गए हैं।

नीलामी के पहले दिन 25 जून को पांच दौर की बोलियां लगाई गईं। बुधवार को ज्यादा बोलियां नहीं मिलीं जिसके कारण अधिकारियों ने पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे नीलामी समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस 2024 की नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड की पेशकश की गई थी। इस बार स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां उम्मीद से बेहद कम मिलीं। बाजार पर्यवेक्षकों ने सीमित बोली की अपेक्षा ही की थी क्योंकि दूरसंचार कंपनियां मुख्य रूप से स्पेक्ट्रम नवीनीकरण पर और अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए रेडियो तरंगों पर चुनिंदा रूप से ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) उच्च गति मोबाइल सेवा को समर्थन देने वाली रेडियो तरंगों के लिए होड़ में रहीं। दूरसंचार विभाग की ओर से पहले दिन की नीलामी के बारे में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बोलियां मुख्य रूप से 900 और 1,800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के बैंड में लगाई गई हैं। इसके अलावा तीन सर्किल में 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए भी बोलियां लगाई गईं।

Published: undefined

ऑल टाइम हाई पर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 78,500 के पार बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 78,759 और 23,889 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स 620 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 78,674 और निफ्टी 147 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों ने कारोबारी सत्र में बाजार को लीड किया। निफ्टी बैंक 264 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 52,870 पर बंद हुआ। लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन सुस्त था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 122 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 55,245 पर बंद हुआ।

हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 45 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 18,288 पर बंद हुआ है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, एनर्जी, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, मेटल, रियल्टी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। एमएंडएम, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि लार्जकैप शेयरों में वैल्यूएशन सही है। इस कारण से घरेलू बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। अधिक वैल्यूएशन के कारण मिडकैप और लार्जकैप शेयरों में मुनाफावसूली हुई।

Published: undefined

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भारती एयरटेल सबसे आगे रहा

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में बुधवार को 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी। इसमें भारती एयरटेल सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरी है। सरकार की ओर से किए जा रहे 96,000 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे ज्यादा मांग 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की रही। टेलीकॉम एनालिस्ट पराग कर के मुताबिक 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम के लिए 6,985 करोड़ रुपये की बोली लगी है और वहीं 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए 3,579 करोड़ रुपये की बोली लगी है। पराग कर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 2,100 मेगाहर्ट्ज में भारती एयरटेल द्वारा 545 करोड़ रुपये की एकमात्र बोली लगाई गई है।

वहीं, वोडाफोन आइडिया (वीआई) 2500 मेगाहर्ट्ज में बोली लगाने वाली एकमात्र कंपनी थी। टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा इस नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज के बैंड नीलामी के लिए रखे गए थे। इस नीलामी प्रक्रिया में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने भाग लिया। एनालिस्ट का कहना है कि स्पेक्ट्रम की ये नीलामी देश में 5जी कवरेज को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी। इससे सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5जी यूजर्स की संख्या 2029 के अंत तक 84 करोड़ के करीब पहुंच सकती है, जो कि कुल मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या का 65 प्रतिशत होगा। इससे पहले 2022 में 1.5 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई थी।

Published: undefined

भारत में 2029 तक 84 करोड़ पहुंच जाएगी 5जी यूजर्स की संख्याः रिपोर्ट

भारत में 5जी यूजर्स की संख्या 2029 के अंत तक 84 करोड़ के करीब पहुंच सकती है, जो कि मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या का 65 प्रतिशत होगा। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2029 तक मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 1.3 अरब पहुंचने की संभावना है। एरिक्सन के एग्जीक्यूटिव वीपी और नेटवर्क के प्रमुख फ्रेड्रिक जेज्डलिंग ने कहा कि जून 2024 की एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट दिखाती है कि 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन तेजी से ऊपर जा रहा है। अच्छे मोबाइल ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड वायरलेस तक एक्सेस प्रमुख उपयोग के मामले हैं, जिससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि 5जी क्षमताएं सेवा प्रदाताओं को प्रभावित कर रही हैं। वैश्विक स्तर पर 2029 के अंत तक 5जी सब्सक्रिप्शन की संख्या 5.6 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है।

2029 के अंत तक वैश्विक स्तर पर कुल मोबाइल सब्सक्राइबर का 60 प्रतिशत 5जी यूजर्स होने का अनुमान इस रिपोर्ट में जताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में बड़े स्तर पर मिड-बैंड डिप्लॉयमेंट किया गया है और 2023 के अंत तक कवरेज 90 प्रतिशत आबादी तक थी। 2023 के अंत तक 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 11.9 करोड़ तक पहुंच गई, जो कि कुल यूजर्स का 10 प्रतिशत था। केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सर्विसेज के लिए 96,238.45 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू कर दी है। इसमें अलग-अलग बैंड के 10,522.35 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी। इस नीलामी प्रक्रिया में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो इन्फोकॉम भाग ले रही हैं।

Published: undefined

AI फीचर्स के साथ अगले महीने सैमसंग ला सकता है फोल्डेबल स्मार्टफोन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स के साथ सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अगले महीने गैलेक्सी सीरीज में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। सैमसंग ने कहा कि 'गैलेक्सी अनपैक्ड 2024' इवेंट पेरिस में 10 जुलाई को होगा, जो पेरिस समर ओलंपिक के उद्घाटन से लगभग दो सप्ताह पहले है। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन बाजार पर नजर रखने वालों को उम्मीद है कि सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 को बिल्ट-इन जेनरेटिव एआई के साथ पेश करेगा। अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपने पहले गैलेक्सी रिंग स्मार्ट डिवाइस और गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज से भी पर्दा उठा सकता है।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने गैलेक्सी एआई सुविधाओं को अपने स्वयं के मूल कॉलिंग ऐप से परे विस्तारित करने और आगामी फोल्डेबल डिवाइस के लिए गैलेक्सी एआई अनुभव को पेश करने की घोषणा की थी। कंपनी जल्द ही वॉयस कॉल का समर्थन करने के लिए अन्य थर्ड-पार्टी मैसेज ऐप में 'लाइव ट्रांसलेट' टूल का विस्तार करेगी। सैमसंग ने कहा कि जैसे-जैसे मोबाइल एआई युग तेजी से आगे बढ़ रहा है, वह न केवल आज, बल्कि कल की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल एआई नवाचारों पर काम कर रहा है। पोलैंड, चीन, भारत और वियतनाम सहित दुनिया भर में कंपनी के शोध केंद्र गैलेक्सी एआई द्वारा समर्थित भाषाओं को विकसित करने और उनका विस्तार करने के लिए काम कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया