अडानी समूह की पांच कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरकर बंद हुए। अडानी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट आई। फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज एसई ने कहा कि वह अडानी समूह की कंपनियों में अपने निवेश के तहत तब तक कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी, जब तक कि भारतीय फर्म के संस्थापक रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते। इसके बाद अडानी समूह के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.05 प्रतिशत गिरकर 967.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 11 प्रतिशत गिरकर 932.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। बीएसई पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.78 प्रतिशत गिरकर 624.85 रुपये पर और अडानी पावर 3.02 प्रतिशत गिरकर 446.85 रुपये पर आ गया। बीएसई पर एनडीटीवी का शेयर 2.07 प्रतिशत गिरकर 166.60 रुपये पर और अडानी टोटल गैस 1.43 प्रतिशत गिरकर 600.75 रुपये पर बंद हुआ।
दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स का शेयर 2.55 प्रतिशत चढ़कर 1,166.45 रुपये पर, एसीसी 2.54 प्रतिशत चढ़कर 2,142.85 रुपये पर, अडानी एंटरप्राइजेज 1.26 प्रतिशत चढ़कर 2,257.65 रुपये पर, अडानी विल्मर 1.81 प्रतिशत चढ़कर 297.60 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स 0.88 प्रतिशत चढ़कर 505.10 रुपये पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि समूह के प्रमुख गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ अमेरिका में 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कथित रिश्वतखोरी में शामिल होने के आरोप में अभियोग लगाए जाने के बाद विदेशों से धन जुटाने की समूह की क्षमता पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। कुछ वैश्विक बैंक और वित्तीय संस्थान कथित तौर पर समूह को नए ऋण देने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं।
Published: undefined
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने सोमवार को कहा कि उसके सामने डेटा चोरी के कुछ मामले आए हैं और इसके प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। एचडीएफसी लाइफ ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमें एक अज्ञात स्रोत से सूचना मिली है, जिसमें हमारे ग्राहकों की कुछ जानकारी को दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारे साथ साझा किया गया है।’’ कंपनी ने कहा कि उसने सूचना सुरक्षा मूल्यांकन और डेटा लॉग विश्लेषण शुरू कर दिया है।
एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि मूल कारण का आकलन करने और जरूरत के अनुसार कार्रवाई करने के लिए सूचना सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह से एक विस्तृत जांच चल रही है। कंपनी ने कहा कि संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए आगे भी उसकी जांच जारी है। कंपनी ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिए अत्यधिक सावधानी बरतेंगे।’’
पिछले महीने बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दो बीमा कंपनियों से अपनी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली का ऑडिट करने को कहा था। बीमा कंपनियों का नाम लिए बिना इरडा ने कहा था कि वह डेटा चोरी को बहुत गंभीरता से लेता है।
Published: undefined
कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई। स्थानीय बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 80,400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत 1,600 रुपये की गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को चांदी 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। शुक्रवार को पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सप्ताहांत में भू-राजनीतिक तनाव और नहीं बढ़ा, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी कायम नहीं रह पाई।’’
पिछले सप्ताह एमसीएक्स और कॉमेक्स की कीमतों में जोरदार उछाल ने मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया, जिससे लंबे सौदों का निपटान हुआ। त्रिवेदी ने कहा कि इस सप्ताह कारोबारी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार करेंगे, जो सोने के लिए आगे की दिशा तय करेंगे।सोमवार को वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 40.80 डॉलर प्रति औंस या 1.49 प्रतिशत गिरकर 2,696.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।
Published: undefined
दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ। सेंसेक्स ने करीब 993 अंक की छलांग लगाई और निफ्टी भी 315 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए 992.74 अंक यानी 1.25 प्रतिशत चढ़कर 80,109.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,355.97 अंक बढ़कर 80,473.08 अंक पर पहुंच गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 314.65 अंक यानी 1.32 प्रतिशत बढ़कर 24,221.90 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
Published: undefined
रियल एस्टेट कंपनियों का शीर्ष संगठन क्रेडाई देशभर में 1,000 सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाएगा। क्रेडाई ने अपने 25वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को यह घोषणा की।कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया ने कहा कि उसने इन 1,000 स्कूलों के लिए गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ भागीदारी की है। इसके तहत स्मार्ट कक्षाएं स्थापित किये जाने के साथ छात्रों के लिए शुद्ध पानी और आधुनिक शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
क्रेडाई ने हरित भवनों के निर्माण और शहरी वन क्षेत्र बनाने के लिए पेड़ लगाने के साथ निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को कुशल बनाने की भी घोषणा की। क्रेडाई के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर पटेल ने कहा कि स्मार्ट कक्षाओं, पानी और बेहतर सुविधाओं के प्रावधान के लिए प्रत्येक स्कूल में लगभग 11 लाख रुपये का निवेश होगा। पटेल ने कहा कि क्रेडाई ने पहले ही एक एनजीओ के साथ समझौता कर लिया है। इसके तहत गुजरात में 50 स्कूलों को उन्नत किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ देश में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर हरित भवनों के निर्माण और शहरी वन बनाने के लिए पेड़ लगाने का भी कार्य किया जाएगा। क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि संगठन देशभर में निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले पांच लाख श्रमिकों को कुशल बनाने का भी काम करेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined