अर्थतंत्र

अर्थ जगत की खबरेंः HAL में सरकार की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की नीलामी मार्च में

वित्त वर्ष 2020 में 65,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करने के प्रयास के तहत विनिवेश विभाग (डिपैम) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए सरकार की 15 फीसदी हिस्सेदारी को मार्च के पहले सप्ताह में एएफएस रूट के माध्यम से बिक्री के लिए लाया जा सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

वित्त वर्ष 2020 में 65,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करने के प्रयास के तहत विनिवेश विभाग (डिपैम) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए सरकार की 15 फीसदी हिस्सेदारी को मार्च के पहले सप्ताह में एएफएस रूट के माध्यम से बिक्री के लिए लाया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रति शेयर 774 रुपये के बाजार मूल्य पर सरकार को 3,843 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा मिलेंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2,282 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

सूत्रों ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह तक ओएफएस को रोकने के प्रयास जारी हैं। ओएफएस के माध्यम से ब्रिक्री कर सबसे कम समय में राजस्व प्राप्त किया जा सकता है। विभाग ने ओएफएस के लिए पिछले महीने मर्चेट बैंक और ब्रोकर्स से प्रस्ताव आग्रह (आरएफपी) के लिए आग्रह जारी किया था।

एचएएल में सरकार की 89.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रत्येक इक्विटी की फेस वेल्यू 10 रुपये है। सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ के सातवें अंश के 16,500 करोड़ रुपये समेत अब तक 34,000 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। 55 साल पुरानी कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 600 करोड़ रुपये है और 31 मार्च, 2019 तक इक्विटी पूंजी का भुगतान किया जा चुका है।

Published: undefined

दिल्ली में फरवरी में पेट्रोल 82 पैसे, डीजल 85 पैसे हुआ सस्ता

पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को फिर तेल विपणन कंपनियों ने बड़ी कटौती करके उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से राहत दिलाई। पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में यह इस महीने की सबसे बड़ी कटौती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार घट रहे हैं।

इस महीने में अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल 85 पैसे लीटर सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.45 रुपये, 75.13 रुपये, 78.11 रुपये और 75.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.43 रुपये, 67.79 रुपये, 68.57 रुपये और 69.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का दाम 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। कच्चे तेल के दाम में 20 जनवरी के बाद भारी गिरावट आई है जो चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का दाम 20 जनवरी के बाद तकरीबन 11 डॉलर प्रति बैरल टूटा है।

Published: undefined

जबरदस्त रिकवरी से सेंसेक्स, निफ्टी में रही 1 फीसदी की बढ़त

बजट के बाद इस सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई, जिसके कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह को संसद में आम बजट 2020-21 पेश होने के तत्काल बाद बाजार की प्रतिक्रिया निराशाजनक रही, जिसके कारण शनिवार को विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई, लेकिन घरेलू और विदेशी कारकों से इस सप्ताह लगातार चार सत्रों की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक में तकरीबन तीन फीसदी की जोरदार साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 418.36 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 41,141.85 पर बंद हुए। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित मुख्य संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 136.25 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 12,098.35 पर ठहरा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 442.70 अंकों यानी 2.86 फीसदी की तेजी के साथ 15,904.71 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक 172.37 अंकों यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 14,840.33 पर बंद हुआ।

गिरावट पर लिवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स शनिवार के विशेष सत्र की क्लोंजिंग के मुकाबले 136.78 अंकों यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 39,872.31 पर रूका जबकि निफ्टी 46.05 अंक यानी 0.39 फीसदी चढ़कर 11,707.90 पर ठहरा।

अगले सत्र में मंगलवार को उत्साहवर्धक घरेलू और विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में दो फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी तेजी आई। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 917.07 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 40,789.38 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 271.75 अंक यानी 2.32 फीसदी चढ़कर 11,979.65 पर विराम लिया।

देश के विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के संकेत मिलने से बाजार को सपोर्ट मिला। जनवरी में आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) बीते महीने के 52.7 से बढ़कर 55.3 फीसदी हो गया जोकि आठ साल का सबसे ऊंचा स्तर है।

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा जब सेंसेक्स पिछले सत्र से 353.28 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ और निफ्टी 110.60 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 12,090.25 पर रूका।

सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 163.37 अंकों यानी 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 41,306.03 पर बंद हुआ और निफ्टी 44.50 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 12,133.065 पर ठहरा।

हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लगातार चार सत्रों की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 164.18 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 51.55 अंकों यानी 0.42 फीसदी फिसलकर 12,086.40 पर ठहरा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined