दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग से जुड़े कर्मचारियों के एक समूह के वेतन संशोधन समेत विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने के बाद श्रीपेरम्बदूर के औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक अशांति पैदा हो गई है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राजधानी चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरम्बदूर में स्थित सैमसंग का कारखाना कई तरह का टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों का उत्पादन करता है। इसमें करीब 1,750 लोग विभिन्न पालियों में काम करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार से इस संयंत्र के कर्मचारियों का एक समूह वेतन संशोधन और कर्मचारी संघ को मान्यता देने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर चला गया है। कर्मचारी सूत्रों ने कहा, ‘‘हम प्रबंधन को सूचित करते रहे हैं लेकिन उन्होंने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। हमें बेहतर वेतन पैकेज चाहिए और हम संघ को मान्यता देने की मांग करते हैं।’’ आंदोलनकारी कर्मचारियों के मुताबिक, सैमसंग ने जुलाई में लगभग 100 कर्मचारियों वाला एक श्रमिक संगठन बनाया था लेकिन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने उसे अपनी सहमति नहीं दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘यहां पर पहले से ही सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) द्वारा समर्थित एक यूनियन है। इस संदर्भ में, एक नई यूनियन बनाने का क्या कारण है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रबंधन से मान्यता न मिलने के कारण हमने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।’’ कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से इस औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 15 साल से चल रहे कारखाने में उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।
Published: undefined
भारतीय़ शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 400 अंक लुढ़क गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 398.13 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,523.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 498.15 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.65 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,918.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा करीब छह प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाभ में रहे थे।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,208.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
Published: undefined
तीन-चौथाई से अधिक अमीर भारतीयों ने अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा है या भविष्य में ऐसा करने की योजना बना रहे हैं। एक अध्ययन रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया है। मार्च में 1,456 भारतीयों के बीच यह सर्वेक्षण किया गया था। इन लोगों के पास 84 लाख रुपये (एक लाख डॉलर) से लेकर लगभग 17 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर) के बीच निवेश-योग्य अधिशेष था। अध्ययन में पाया गया कि अच्छी आर्थिक हैसियत वाले भारतीयों में अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाने की तीव्र इच्छा है। अध्ययन में शामिल 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाने के इच्छुक हैं।
विदेशी ऋणदाता एचएसबीसी की तरफ से कराए गए 'वैश्विक जीवन गुणवत्ता, 2024' सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीयों के लिए शीर्ष विदेशी गंतव्य अमेरिका है और उसके बाद ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर का स्थान आता है। अध्ययन में कहा गया है कि बच्चों के लिए विदेश में पढ़ाने की चाहत इतनी अधिक है कि माता-पिता उसे पूरा करने के लिए वित्तीय तनाव भी झेलने को तैयार हैं। हालांकि शिक्षा में निवेश के लिए उन्हें सेवानिवृत्ति के लिए की गई बचत की बलि भी देनी पड़ सकती है। विदेश में पढ़ाई करने की अनुमानित या वास्तविक वार्षिक लागत 62,364 डॉलर है। इसमें माता-पिता की सेवानिवृत्ति बचत का 64 प्रतिशत तक खर्च हो सकता है।
Published: undefined
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान शिकॉगो में फोर्ड मोटर कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनसे चेन्नई स्थित संयंत्र में विनिर्माण दोबारा शुरू करने का अनुरोध किया है। तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने फोर्ड मोटर के अधिकारियों से तमिलनाडु के साथ कंपनी के संबंधों को बहाल करने की संभावना पर विचार-विमर्श किया।
स्टालिन ने मंगलवार को फोर्ड मोटर के अंतरराष्ट्रीय बाजार समूह के अध्यक्ष के हार्ट एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फोर्ड के चेन्नई स्थित संयंत्र में कार निर्माण दोबारा शुरू करने और वैश्विक (प्रौद्योगिकी/व्यवसाय) केंद्र का विस्तार करने का आग्रह किया।दिग्गज अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर ने कुछ साल पहले भारतीय बाजार से अपने कदम पीछे खींचते हुए चेन्नई संयंत्र में उत्पादन बंद कर दिया था।
Published: undefined
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को 2024-26 अवधि के लिए सी एस विग्नेश्वर को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। फाडा ने बयान में कहा कि यह निर्णय 60वीं वार्षिक आम बैठक के तुरंत बाद आयोजित 315वीं शासी परिषद की बैठक में लिया गया। विग्नेश्वर तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित अनामलाइस टोयोटा के प्रबंध निदेशक हैं और उनके पास वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) और एथर एनर्जी की डीलरशिप भी हैं। वह पिछले 12 वर्षों से फाडा के परिषद सदस्य हैं।
फाडा ने कहा कि उसकी शासी परिषद ने जयपुर स्थित सैशा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (स्कोडा वोल्वो कार्स और एमजी मोटर्स के डीलर) के प्रबंध निदेशक साईं गिरिधर को उपाध्यक्ष और मुंबई स्थित ग्रुप शमन (होंडा कार्स, वोक्सवैगन और ट्रायम्फ के डीलर) के प्रबंध निदेशक अमर जतिन शेठ को सचिव नियुक्त किया है। ओडिशा स्थित जेएमजी ग्रुप (हीरो मोटोकॉर्प के डीलर) के प्रबंध साझेदार प्रदीप अग्रवाल को सर्वसम्मति से 2024-26 अवधि के लिए कोषाध्यक्ष चुना गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined