इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मुखिया एलन मस्क वर्ष 2027 तक दुनिया के पहले 'ट्रिलिनियर' बन सकते हैं। इसका मतलब है कि उनकी संपत्ति 1,000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी। 'इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी इसके अगले साल (2028) यह दर्जा हासिल कर सकते हैं, जबकि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी वर्ष 2033 में इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं।
रिपोर्ट कहती है कि 237 अरब अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क को दुनिया का पहला खरबपति बनने के लिए तीन वर्षों में 110 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी के विविध कारोबारों वाले समूह की वृद्धि 123 प्रतिशत की मौजूदा औसत वार्षिक दर से जारी रही तो वह वर्ष 2028 तक दुनिया के दूसरे 'ट्रिलिनियर' बन सकते हैं। अडानी इस समय 100 अरब डॉलर से कुछ कम की संपत्ति के साथ दुनिया के धनी लोगों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी 2033 में ट्रिलिनियर का दर्जा हासिल कर सकते हैं। इस समय वह 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
Published: undefined
भारती एयरटेल ने सोमवार को अपनी डिजिटल इकाई एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा मंच शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और लघु वित्त बैंकों के साथ साझेदारी की है। भारती एयरटेल ने बयान कहा कि यह सावधि जमा ‘मार्केटप्लेस’ है, जहां मियादी जमा ली जा सकेगी और उसे भुनाया जा सकेगा। एयरटेल फाइनेंस डिजिटल मंच पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प उपलब्ध होगा। इसे एयरटेल की ‘थैंक्स’ ऐप रूपरेखा के तहत लाया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘भारती एयरटेल ने आज अपनी डिजिटल इकाई, एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा ‘मार्केटप्लेस’ शुरू करने की घोषणा की। इस पर 9.1 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिलेगा।’’
एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई लघु वित्त बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के माध्यम से सावधि जमा सेवा की पेशकश की है। इससे ग्राहकों को उच्च ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एयरटेल फाइनेंस के मुख्य कारोबार अधिकारी अंशुल खेतरपाल ने कहा, ‘‘हमने इसके लिए अच्छे बैंकों के साथ साझेदारी की है। इसमें ग्राहकों को पूरी तरह से पारदर्शी और निर्बाध डिजिटल सेवा मिलेगी।’’ एयरटेल थैंक्स ऐप मंच पर, ग्राहक 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ नया बैंक खाता खोले बिना सीधे सावधि जमा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बयान के अनुसार, एयरटेल फाइनेंस सात दिन के बाद किसी भी समय निकासी के साथ सावधि जमा विकल्प भी प्रदान कर रही है। इससे उसे उम्मीद है कि ‘लॉक-इन’ और नकदी को लेकर ग्राहकों की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी।’’
Published: undefined
भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सत्र में दमदार वापसी की। गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार के मुख्य सूचकांकों में रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 375 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 81,559 और निफ्टी 84 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,936 अंक पर था। यह बीते चार कारोबारी सत्रों में पहला मौका है, जब बाजार हरे निशान में बंद हुए। बाजार का नेतृत्व निजी बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 540 अंक या 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,117 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचयूएल, आईसीआईसीआई, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा मोटर्स, टाइटन, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स थे।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 154 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,347 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 178 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,097 पर था। एफएमसीजी, फिन सर्विस और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं, आईटी, ऑटो, मेटल, पीएसई और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बोनान्जा पोर्टफोलियो में रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि अमेरिका में जॉब डेटा निराशाजनक आने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट हुई थी। इस कारण भारतीय बाजार सोमवार को गिरावट से खुले। आने वाले समय में अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती बाजार के लिए एक बड़ा फैक्टर है। ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
Published: undefined
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोने की ही तरह जबकि चांदी का भाव 2,000 रुपये लुढ़ककर 83,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जिसका कारण औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए गिरकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 73,850 रुपये था। घरेलू स्तर पर, व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग को बताया। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,522.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
Published: undefined
विश्व बैंक के विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए केरल के प्रयासों की तारीफ की है। विश्व बैंक के विशेषज्ञों के एक दल ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की और राज्य में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए एक पहल में सहयोग की पेशकश की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार नीना अर्नहोल्ड, डेनिस निकोलेव और अंबरीश अंबुज सहित विश्व बैंक के विशेषज्ञों ने संभावित साझेदारी पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की। इस परियोजना का मकसद विदेशी छात्रों को केरल में आकर्षित करना और समग्र उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है। विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने संबंधित परियोजना के तहत केरल में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए राज्य उच्च शिक्षा परिषद के साथ सहयोग करने में दिलचस्पी व्यक्त की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined