दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा विदेशी मुद्रा से संबंधित मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन कांत मुंजाल के खिलाफ कार्यवाही रद्द कर दी है।अदालत ने मुंजाल की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उनके खिलाफ शिकायत को चुनौती दी गई थी। उच्च न्यायालय ने साथ ही डीआरआई के मामले में उन्हें तलब करने के निचली अदालत के एक जुलाई, 2023 के आदेश को भी खारिज कर दिया।
न्यायामूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने कहा कि डीआरआई की कार्यवाही उन्हीं तथ्यों पर आधारित थी, जिन पर सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईएसटीएटी) ने पहले ही निर्णय दे दिया था और जो अंतिम रूप से लागू हो चुके थे। अदालत ने कहा कि सीईएसटीएटी ने माना था कि मुंजाल विदेशी मुद्रा/ विनिमय के लाभकारी नहीं थे और उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसलिए मौजूदा आपराधिक कार्यवाही जारी रखना उचित नहीं है।
Published: undefined
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्याधिकरण (एनसीएलएटी) के समक्ष प्रौद्योगिकी फर्म बायजू के साथ विवाद में सुनवाई को एक दिन के लिए टालने का अनुरोध किया। इसके साथ ही बीसीसीआई ने कहा कि उसकी बायजू के साथ बातचीत चल रही है, जिससे दोनों पक्षों के बीच समझौते की संभावना का संकेत मिलता है।एनसीएलएटी में दिवाला कार्यवाही के खिलाफ बायजू के प्रवर्तक की याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ बातचीत चल रही है। मेहता बीसीसीआई की तरफ से पेश हुए थे। उन्होंने पीठ से एक दिन के लिए सुनवाई को स्थगित करने का अनुरोध किया, जिसे नयी पीठ ने स्वीकार कर लिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी अमेरिका स्थित लेनदार गैस ट्रस्ट एलएलसी की ओर से पेश हुए, जिसने 8,000 करोड़ रुपये के ऋण की चूक का दावा किया है। बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन की याचिका न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन और न्यायमूर्ति जतिंद्रनाथ स्वैन की नयी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई थी। इससे पहले सोमवार को न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि वह पदोन्नति से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वकील के रूप में पेश हुए थे। एनसीएलएटी रवींद्रन की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू को चलाने वाली थिंक एंड लर्न के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने को चुनौती दी गई थी।
Published: undefined
भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र काफी उठापटक वाला रहा। हालांकि, बाजार सपाट बंद हुए हैं। इसकी वजह उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली को माना जा रहा है। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 81,230 से लेकर 81,815 और निफ्टी ने 23,798 से लेकर 24,971 की रेंज में कारोबार किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 99 अंक की बढ़त के साथ 81,455 और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 24,857 पर था। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 261 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,623 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 164 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,207 पर बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से देखें, तो ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा तेजी के साथ बंद हुए हैं।
वहीं, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली देखने को मिली है। बाजार फेड की बैठक में नकारात्मक कमेंट की उम्मीद कर रहा है। बाजार में मजबूती बनी हुई है। हालांकि, निफ्टी के लिए 25,000 एक रुकावट का स्तर है। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, टाइटन, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स हैं। सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस टॉप लूजर्स हैं। रुपये ने मंगलवार के सत्र में 83.72 के आसपास कारोबार किया। वहीं, डॉलर इंडेक्स 104 के करीब था।
Published: undefined
यात्रा बुकिंग मंच ईजमाईट्रिप ने मंगलवार को कहा कि वह अगले छह महीनों के भीतर देशभर में 500 युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना बना रही है जो बजट 2024-25 में घोषित इंटर्नशिप योजना के अनुकूल है। ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एक मानदेय के साथ दी जाने वाली इंटर्नशिप बिक्री एवं विपणन विभागों के अलावा ग्राहक देखभाल सेवाओं से भी संबंधित होगी।
पिट्टी ने कहा, ‘‘हम कंपनी में अगले तीन से छह महीनों में 500 से अधिक युवाओं को इंटर्न के तौर पर रखने जा रहे हैं। हमने हाल ही में गुरुग्राम में एक बड़ा दफ्तर खोला है। सरकार की नई इंटर्नशिप योजना आने से हमारे लिए अब भर्ती कर पाना अधिक आसान हो गया है और यह वित्तीय रूप से भी कारगर है।’’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव रखा था। इस योजना के जरिये पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में प्रशिक्षित कर रोजगार के लायक बनाया जाएगा। पिट्टी ने कहा कि ईजमाईट्रिप एक बढ़ती हुई कंपनी है और यहां पर इंटर्नशिप पूरा करने वाले युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी पर रखने की पर्याप्त गुंजाइश भी है। फिलहाल कंपनी के करीब 900 कर्मचारी हैं।
Published: undefined
भारत में बने टेलीकॉम उपकरणों का निर्यात अब 100 से ज्यादा देशों में किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है। पिछले वर्ष भारत से 18.2 अरब डॉलर के टेलीकॉम उपकरण और सर्विसेज का निर्यात किया गया था। दूरसंचार विभाग के तहत आने वाले डिजिटल संचार आयोग में सदस्य (टेक्नोलॉजी) मधु अरोड़ा ने कहा कि कई घरेलू टेलीकॉम कंपनियों ने अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी उपकरण बेचने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना की ओर से हाल ही में घरेलू स्तर पर विकसित किया हुआ चिप आधारित 4जी मोबाइल बेस स्टेशन एकीकृत किया गया है, जिसे हमारी आरएंडडी फर्म की ओर से बनाया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में हुए 'डिफेंस सेक्टर आईसीटी कॉन्क्लेव' में अरोड़ा ने कहा कि इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) डिफेंस ऑपरेशन की रीढ़ की हड्डी है।
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि मंत्रालय की ओर से आईसीटी सेक्टर में अफ्रीका के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर काम किया जा रहा है। भारत, अफ्रीका के टॉप पांच निवेशकों में से एक है। अब तक 75 अरब डॉलर का निवेश अलग-अलग अफ्रीकी देशों में किया जा चुका है। कई भारतीय कंपनियां अफ्रीका में डिजिटल बदलाव का नेतृत्व कर रही हैं। टेलीकॉम इक्विपमेंट एंड सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (टीईपीसी) के कार्यकारी चेयरमैन संदीप अग्रवाल ने कहा कि आईसीटी भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काफी जरूरी है। भारत, अफ्रीका के साथ काफी लंबे समय से सहयोग कर रहा है और उसकी संप्रभुता का भी सम्मान करता है। इस कारण अफ्रीका के लिए एक विश्वसनीय साझेदार है। अग्रवाल ने आगे कहा कि डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हमारी कार्यकुशलता हमारी सेना को पूर्वानुमानित अंतर्दृष्टि और कार्रवाई योग्य इंटेलिजेंस उपलब्ध कराता है, जिससे निर्णय लेने की क्षमता और ऑपरेशन को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined