स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर पहली बार 80,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 80,049.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 405.84 अंक की तेजी के साथ 80,392.64 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,302.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 114.5 अंक चढ़कर 24,401 अंक तक गया था।
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मुख्य रूप से बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस में लिवाली से बाजार में तेजी आई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेश के लिहाज से रक्षात्मक माने जाने वाली आईटी और औषधि क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। अमेरिका में मुद्रास्फीतिक दबाव कम होने, तिमाही आधार पर आय परिदृश्य में सुधार और 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल में तेज गिरावट से इन शेयरों में लिवाली की गयी।’’
Published: undefined
अब आसानी से मध्य पूर्व के देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यूपीआई से भुगतान किया जा सकेगा। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने मिडिल ईस्ट और अफ्रीका की बड़ी डिजिटल कॉमर्स कंपनी नेटवर्क इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है। यूएई में अब भारतीय यात्री या एनआरआई पॉइंट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से क्यूआर कोड के जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान कर पाएंगे। एनपीसीआई इंटरनेशनल के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि यूएई के मर्चेंट्स के बीच यूपीआई पेमेंट की बढ़ती हुई स्वीकार्यता केवल भारतीय यात्रियों के लिए ही नहीं सुविधाजनक होगा, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनोवेटिव डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन को भी प्रमोट करेगा।
एनपीसीआई ने कहा है कि 2024 में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में भारतीय यात्रियों का आंकड़ा 98 लाख पहुंचने का अनुमान है। अकेले यूएई में 53 लाख के करीब भारतीयों के पहुंचने की संभावना है। भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनपीसीआई इंटरनेशनल मिलकर यूपीआई को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। फिलहाल भारत के बाहर नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, यूएई, सिंगापुर, फ्रांस और भूटान में यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। यूपीआई से डिजिटल भुगतान आसान होने के कारण इसके जरिए होने वाले लेनदेन की संख्या में साल दर साल इजाफा हो रहा है।
एनपीसीआई के डेटा के मुताबिक, यूपीआई प्लेटफॉर्म पर जून में लेनदेन की संख्या 13.9 अरब थी। इसमें सालाना आधार पर 49 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। इस दौरान यूपीआई से औसत लेनदेन की संख्या प्रतिदिन 463 मिलियन रही और प्रतिदिन औसत 66,903 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। यूपीआई के लेनदेन में बढ़त की वजह रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ना और यूपीआई को विदेशों में भी लॉन्च करना है।
Published: undefined
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 11 नई पहल की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इनमें डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाना और 35 नए कृषि केंद्रीकृत प्रसंस्करण प्रकोष्ठ खोलना शामिल है, जिससे कृषि ऋण खंड में जोखिम कम होगा। भारतीय स्टेट बैंक ने बयान में 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संभावित ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक की पहुंच को व्यापक बनाने को इन पहल की घोषणा की।
बयान के अनुसार, एसबीआई ने अपने डिजिटल भुगतान अनुभव को बेहतर किया है। इसमें भीम एसबीआई पे ऐप पर ‘टैप-एंड-पे’ और योनो ऐप पर म्यूचुअल फंड के खिलाफ ‘एंड-टू-एंड’ डिजिटल ऋण जैसी दो सुविधाएं शामिल हैं। बैंक ने एक पहल की भी घोषणा की जो एसबीआई सूर्य घर ऋण को पूरी तरह से डिजिटल ‘एंड-टू-एंड’ बनाएगा है। इसमें कहा गया कि उपयोगकर्ता केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के तहत ऋण का विकल्प चुन सकते हैं। यह 10 किलोवाट क्षमता तक के लिए ऋण प्रदान करता है। एमएनआरई/आरईसी मंच पर आवेदक पंजीकरण से लेकर ऋण वितरण तक पूरी प्रक्रिया एसबीआई के डिजिटल मंच पर प्रबंधित की जाएगी।
Published: undefined
देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर माल की आवाजाही जून के महीने में 6.8 प्रतिशत बढ़कर 6.90 करोड़ टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 6.46 करोड़ टन थी। प्रमुख बंदरगाहों के शीर्ष निकाय भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 बंदरगाहों पर माल की आवाजाही में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई जबकि दो बंदरगाहों पर गिरावट देखी गई। आंकड़ों के मुताबिक, जून माह में महाराष्ट्र स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर माल ढुलाई में सर्वाधिक 15.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद कोचीन बंदरगाह (15.12 प्रतिशत), कामराजर बंदरगाह (10.70 प्रतिशत), दीनदयाल बंदरगाह (8.57 प्रतिशत) और न्यू मैंगलोर बंदरगाह (8.53 प्रतिशत) का स्थान रहा।
देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में दीनदयाल (कांडला), मुंबई, मुरगांव, न्यू मैंगलूर, कोचीन, चेन्नई, एन्नोर (कामराजार), तूतीकोरिन (वी ओ चिदंबरनार), विशाखापत्तनम, पारादीप और कोलकाता (हल्दिया सहित) और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह शामिल हैं। आईपीए के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले महीने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह की माल आवाजाही में 7.73 प्रतिशत और पारादीप बंदरगाह में 7.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एसएमपी कोलकाता बंदरगाह पर 6.66 प्रतिशत, चेन्नई बंदरगाह पर 6.09 प्रतिशत, मुरगांव बंदरगाह पर माल आवाजाही में 3.75 प्रतिशत की तेजी रही। हालांकि इस साल जून में मुंबई बंदरगाह पर माल आवाजाही में 6.59 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और विशाखापत्तनम बंदरगाह पर 0.27 प्रतिशत की गिरावट आई।
Published: undefined
सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने कहा है कि उसकी सोशल नेटवर्किंग सेवा ‘थ्रेड्स’ के लिए भारत सबसे सक्रिय देशों में से एक है। थ्रेड्स के वैश्विक स्तर पर 17.5 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच का संचालन करने वाली कंपनी मेटा की तरफ से आई यह जानकारी इस लिहाज से अहम है कि ट्विटर (अब एक्स) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में थ्रेड्स को आधिकारिक रूप से पेश किए जाने के लगभग एक साल पूरे होने जा रहे हैं। मेटा ने बयान में कहा, ‘‘17.5 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ हम थ्रेड्स को एक ऐसा मुकाम बनाते हुए देख रहे हैं जहां लोग अपने विचार और सोच को साझा करने में सहज महसूस करते हैं। भारत वैश्विक स्तर पर थ्रेड्स के लिए सबसे सक्रिय देशों में से एक है।’’
भारत में थ्रेड्स पर कुछ सबसे लोकप्रिय विषय फिल्म, टीवी एवं ओटीटी सामग्री, मशहूर हस्तियों से संबंधित बातचीत और खेल के आसपास केंद्रित रहते हैं। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘थ्रेड्स को इस भरोसे के साथ पेश किया गया था कि हर किसी के पास कहने के लिए कुछ मूल्यवान है।’’ थ्रेड्स के मंच पर आजतक वैश्विक स्तर पर पांच करोड़ विषयों से अधिक टैग किए गए हैं। मेटा ने कहा, ‘‘भारत में थ्रेड्स पर क्रिकेट का राज है। इसमें ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे मौजूदा खिलाड़ियों के अलावा आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना जैसे पूर्व क्रिकेटर और ए बी डिविलियर्स जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल के प्रति अपने जुनून को साझा करते हैं।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined