अर्थतंत्र

अर्थजगतः बाजार ऑल टाइम हाई, निफ्टी-सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड और मालदीव में जल्द शुरू होगा भारत का रुपे कार्ड

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस श्रेणी’ की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। दिल्ली में गुरुवार को सोना की कीमत में 1,050 रुपये चांदी की कीमत में भी 2,500 रुपये गिरावट आई।

बाजार ऑल टाइम हाई, निफ्टी-सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
बाजार ऑल टाइम हाई, निफ्टी-सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड फोटोः IANS

ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी रही। कारोबारी सत्र में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिसके कारण निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं। बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 1,196 अंक या 1.61 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने पिछले ऑल टाइम हाई को तोड़ते हुए 75,418 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 75,499 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। एनएसई का मुख्य सूचकांक निफ्टी 369 अंक या 1.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 22,967 अंक पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने अपने पिछले ऑल टाइम हाई 22,794 को तोड़ते हुए नया उच्चतम स्तर 22,993 छुआ। कारोबारी दिन में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई है। निफ्टी में 7.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर था। इसके बाद अदाणी पोर्ट और एलएंडटी क्रमश: 4.73 प्रतिशत और 3.60 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप तीन गेनर्स में शामिल थे। निफ्टी में 2.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ सन फार्मा टॉप लूजर्स था। इसके बाद पावर ग्रिड और हिंडाल्को क्रमश: 1.80 प्रतिशत और 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप तीन लूजर्स में शामिल थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, एफएमसीजी और एनर्जी के साथ ज्यादा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। केवल फार्मा इंडेक्स ही आधा प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। रिसर्च फर्म बर्नस्टीन की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि निफ्टी 4 जून के आसपास 23,000 के आंकड़े को छू सकता है। चुनाव जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण उतार-चढ़ाव बाजार में रह सकता है। बाजार के जानकारों की ओर से बताया गया कि आरबीआई की ओर से सरकार को 2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड दिया गया है। इससे बाजार को आशा है कि पूंजीगत व्यय बढ़ेगा और राजकोषीय घाटे में कमी आएगी। कच्चे तेल की कीमत में कमी ने इस तेजी को और बढ़ाया है।

Published: undefined

मालदीव में जल्द शुरू होगा भारत का रुपे कार्ड

मालदीव में जल्दी ही भारत का रुपे कार्ड शुरू होगा। इससे मालदीव की मुद्रा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब मालदीव और भारत बीच द्विपक्षीय संबंध थोड़ा असहज है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का रुपे भारत में वैश्विक कार्ड भुगतान नेटवर्क में शामिल पहला कार्ड है। इसे भारत में एटीएम, समान की खरीद-बिक्री में भुगतान करने और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर व्यापक स्वीकृति प्राप्त है।

आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने भारत के रुपे सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत और चीन द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं। सईद ने बुधवार को सरकारी समाचार चैनल ‘पीएसएम न्यूज’ से कहा, ‘‘भारत की रुपे सेवा की शुरूआत से मालदीव की रुफिया (एमवीआर) को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि डॉलर के मुद्दे का निपटान करना और स्थानीय मुद्रा को मजबूत करना मौजूदा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हालांकि उन्होंने रुपे सेवा शुरू किये जाने के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की। समाचार पोर्टल कॉरपोरेट मालदीव्स डॉटकॉम ने पिछले सप्ताह सईद के हवाले से कहा था कि कार्ड का उपयोग मालदीव में रुपये में लेनदेन के लिए किया जाएगा। मंत्री ने कहा, ‘‘हम वर्तमान में रुपये में भुगतान की सुविधा के रास्ते तलाशने के लिए भारत के साथ चर्चा कर रहे हैं।’’

Published: undefined

सोना में 1050 रुपये की गिरावट, चांदी 2500 रुपये लुढ़की

सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे में आक्रामक रुख दिखने के बाद सोने में तेज गिरावट आई। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके साथ, चांदी की कीमत भी 2,500 रुपये औंधे मुंह लुढ़कते हुए 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 95,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से मंदी के संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,375 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 42 डॉलर कम है। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 30.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 31.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

Published: undefined

इंडिगो इस साल अपनी उड़ानों में 'बिजनेस क्लास’ की शुरुआत करेगी

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस श्रेणी’ की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो ने बृहस्पतिवार को बयान में इसकी जानकारी दी। विमानन कंपनी ने कहा कि अगस्त में उसकी 18वीं वर्षगांठ के आसपास इससे जुड़े ब्योरे और उद्घाटन की तारीख एवं मार्गों के बारे में बताया जाएगा। इंडिगो ने कहा, ‘‘भारत में व्यावसायिक यात्रा को फिर से परिभाषित करने के एक अभूतपूर्व कदम के तहत सबसे व्यस्त और व्यावसायिक मार्गों के लिए एक विशेष व्यावसायिक उत्पाद पेश करने की योजना की घोषणा की जा रही है।’’

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने बयान में कहा कि एयरलाइन लगातार नई सेवा पेशकशों पर विचार कर रही है। एल्बर्स ने कहा, ‘‘भारत जिस तरह दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है, नए भारत को यात्रा व्यवसाय में चयन के अधिक विकल्प देना हमारा सौभाग्य है। हम इस नए दौर को लेकर रोमांचित हैं और लोगों एवं आकांक्षाओं को जोड़कर देश को पंख देना हमारी रणनीति एवं उद्देश्य है।''

Published: undefined

 पेटीएम ने शुरू किया नया विज्ञापन अभियान

प्रमुख भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने गुरुवार को कंपनी के विश्वसनीय भुगतान उत्पादों और अनुभव को प्रदर्शित कर यूजर्स के जुड़ाव को बढ़ाने के लिए एक नया विज्ञापन अभियान शुरू किया। यह अभियान यूपीआई मनी ट्रांसफर, स्कैन और पे, अग्रणी साउंड बॉक्स, पेटीएम यूपीआई लाइट वॉलेट, यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड, रिचार्ज और बिल भुगतान के साथ-साथ पेटीएम ऐप पर उपलब्ध अन्य भुगतान उपकरणों को बढ़ावा देता है। यह रिकवरी के लिए पेटीएम के प्रमुख फोकस क्षेत्रों को दर्शाता है। ये अब आगे बढ़ते हुए पेटीएम के भुगतान जीएमवी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे। उदाहरण के लिए, यूपीआई जो पहले पेटीएम के भुगतान जीएमवी में 70 प्रतिशत का योगदान देता था, अब जीएमवी में 80 से 85 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा," हम खुद को वित्त वर्ष 2025 में ठोस विकास के लिए तैयार कर रहे हैं। हम मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में और अधिक लोगों को लाने और इस देश के हर कोने में यूपीआई, भुगतान क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स जैसे भुगतान बुनियादी ढांचे का प्रसार करने के लिए पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं।" इसमें कहा गया है, "हमारा विज्ञापन अभियान हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जब भी भारत अपने भविष्य की योजना बनाएगा, हम उसके केंद्र में होंगे और जैसे-जैसे आप जीवन में आगे बढ़ेंगे, पेटीएम हमेशा आपके साथ रहेगा।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined