अर्थतंत्र

अर्थजगतः जेमिनी होगा गूगल का भविष्य, सर्च के तरीके में होगा बड़ा बदलाव और भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

दिग्गज टेक कंपनी गूगल भी अपने एआई मॉडल गूगल जेमिनी के जरिए एआई पर बड़ा दांव लगाने जा रही है, जिससे इस पर सर्च के तरीके में बड़ा बदलाव होगा। भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 117 अंक और निफ्टी 17 अंक फिसलकर बंद हुआ।

जेमिनी होगा गूगल का भविष्य, सर्च के तरीके में होगा बड़ा बदलाव
जेमिनी होगा गूगल का भविष्य, सर्च के तरीके में होगा बड़ा बदलाव फोटोः IANS

जेमिनी होगा गूगल का भविष्य, सर्च करने के तरीके में होगा बड़ा बदलाव

एआई मौजूदा समय में टेक उद्योग में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कंपनी इस ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल भी अपने एआई मॉडल गूगल जेमिनी के जरिए एआई पर बड़ा दांव लगाने जा रही है। गूगल इवेंट में सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल जेमिनी एआई मॉडल को लेकर एक विस्तृत योजना पेश की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक दशक से ज्यादा समय से कंपनी एआई पर निवेश कर रही है। हम शोध, उत्पाद और ढांचे के हर स्तर पर नवाचार कर रहे हैं। गूगल पूरी तरह से जेमिनी युग में चला गया है। अमेरिका में होने वाली कंपनी की फ्लैगशिप कॉन्फ्रेंस 'आई/ओ' में पिचाई ने कहा, "जेमिनी के पास काफी सारी विशेषताएं हैं और इसमें सर्च, फोटो, वर्कस्पेस और एंड्रॉइड आदि शामिल हैं।"

पिचाई ने आगे कहा, "अभी हम एआई प्लेटफार्म की तरफ शिफ्ट होने के शुरुआती चरण में हैं। हमें इसमें क्रिएटर, डेवलपर, स्टार्टअप और सभी के लिए कई सारे अवसर दिखते हैं।"एडवांस जेमिनी प्लेटफॉर्म पर पिछले तीन महीने में 10 लाख से ज्यादा लोग साइन अप कर चुके हैं।पिचाई ने आगे कहा, "गूगल जेमिनी का इस्तेमाल लोग आसानी से मोबाइल पर भी कर सकते हैं। इसके लिए एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर ऐप उपलब्ध है।" गूगल जेमिनी से सबसे ज्यादा बदलाव सर्च करने के तरीके में होने वाला है। पिचाई ने आगे कहा, "हम इस सप्ताह अमेरिका में सभी के लिए एक पूरी तरह से नया अनुभव, एआई ओवरव्यू लॉन्च करना शुरू करेंगे और हम इसे जल्द ही और अधिक देशों में लाएंगे।"

Published: undefined

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 117 अंक फिसला सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 117 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987 अंक और निफ्टी 17 अंक या 0.08 प्रतिशत फिसलकर 22,200 अंक पर बंद हुआ।मुख्य सूचकांकों में गिरावट के बाद भी छोटे-मझोले शेयरों में बुधवार को खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 482 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 50,707 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 94 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 16,457 अंक पर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। सरकारी बैंक, फार्मा, मेटल रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी, पीएसई , सर्विस सेक्टर एवं ऑयल और गैस इंडेक्स बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए। बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स मामूली बढ़त के 20.27 अंक पर सपाट बंद हुआ है। सेंसेक्स में 30 में से 14 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचसीएल टेक और एलएंडटी शीर्ष पांच बढ़ने वाले शेयरों में थे। एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्लू स्टील और सन फार्मा शीर्ष पांच गिरने वाले शेयर थे।

Published: undefined

ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में नहीं होगा कारोबार, एनएसई ने लगाई रोक

ब्राइटकॉम समूह के शेयरों की ट्रेडिंग पर 14 जून के बाद रोक लग जाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नियमों का पालन न करने के चलते कंपनी के शेयरों में कारोबार को रोकने का फैसला किया है। साथ ही कंपनी को जेड कैटेगरी में डाल दिया गया है। एनएसई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया, "15 दिनों तक निरस्त रहने के बाद अगले 6 महीनों तक हर हफ्ते के पहले दिन ट्रेड फॉर ट्रेड आधार पर कंपनी के शेयर कारोबार करेंगे।" ब्राइटकॉम समूह का शेयर दोपहर 1 बजे तक लोअर सर्किट के साथ 12.25 रुपये पर था।

एनएसई ने अपने सर्कुलर में आगे कहा कि ब्राइटकॉम समूह की ओर से सेबी के रेगुलेशन 33 (वित्तीय नतीजे घोषित करना) का पालन नहीं किया गया। कंपनी ने लगातार दो तिमाही (जुलाई-सितंबर और अक्टूबर- दिसंबर) नतीजे घोषित नहीं किए हैं। इसके कारण एनएसई ने 14 जून, 2024 से ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से अब तक वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे भी जारी नहीं किए गए हैं। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से फरवरी में कंपनी के प्रवर्तक सुरेश कुमार रेड्डी पर रोक हटाने को लेकर इनकार कर दिया गया था। सेबी द्वारा रेड्डी पर रोक कंपनी द्वारा उन्हें गलत तरीके से जारी किए गए प्रेफरेंशियल शेयरों को लेकर थी।

Published: undefined

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का खुला आईपीओ, क्या आपको इसमें करना चाहिए निवेश?

जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट का आईपीओ बुधवार से निवेश के लिए खुल गया है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 2,614.65 करोड़ है, जिसमें से 1,125 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,489.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। यह आईपीओ शुक्रवार को निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा। गो डिजिट आईपीओ का प्राइस बैंड 258 रुपये से लेकर 272 रुपये तय किया गया है। इसका लॉट साइज 55 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक लॉट की बोली लगानी होगी। इस पब्लिक इश्यू में योग्य संस्थागत निवेशक के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों के लिए क्रमश: 15 प्रतिशत और 10 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है।

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,176.59 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, एसीएम ग्लोबल फंड, आईटीपीएल इनवेस्को इंडिया म्यूचुअल फंड, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, श्रोडर इंटरनेशनल, ईस्ट स्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया, एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, अशोक व्हाइटओक म्यूचुअल फंड, मालाबार म्यूचुअल फंड और स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस लिमिटेड जैसे फंड्स के नाम शामिल हैं। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। यह ग्राहकों को हेल्थ, ट्रेवल, ऑटो के साथ प्रॉपर्टी और अन्य प्रकार के बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर तक) में 129 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी की आय 5,750.21 करोड़ रुपये रही है।

Published: undefined

रियलमी जीटी 6टी में फास्ट चार्जिंग, कूलिंग और टॉप परफॉर्मेंस की तिकड़ी

रियलमी ने आखिरकार अपने यूजर्स का इंजतार खत्‍म कर दिया है। ब्रांड ने जीटी सीरीज में नवीनतम डिवाइस, रियलमी जीटी 6टी के लॉन्च की घोषणा की है। रियलमी की जीटी सीरीज लॉन्‍च होने के बाद से ही अपनी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, टॉप परफॉर्मेंस और बेहतर डिजाइन के साथ सबसे प्रतिष्ठित फोन सीरीज रही है। रियलमी ब्रांड भविष्य को ध्यान में रख कर काम करता है। रियलमी का लक्ष्य अतीत से प्रेरणा लेकर स्मार्टफोन इनोवेशन में एक नए युग में प्रवेश करना है। रियलमी की जीटी सीरीज की नवाचार और अत्याधुनिक तकनीक को चिह्नित करती है। अपने लॉन्च के बाद से जीटी सीरीज ने लगातार दायरे को आगे बढ़ाने और अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए रियलमी की तकनीकी महारत और समर्पण का प्रतिनिधित्व किया है।

जीटी फोन भारत में दो साल पहले 2021 में लॉन्च किया गया था। प्रशंसक बेसब्री से इसकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, जो अब रियलमी जीटी 6टी के साथ पूरा होने जा रहा है। आगामी रियलमी जीटी 6टी सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं है, यह नवीनता और शक्ति का प्रमाण है। उद्योग में अपनी पहली सुविधाओं के साथ यह एक अद्वितीय उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। जीटी 6टी भारत में स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि, एक शानदार चिपसेट ही इसे पावर बीस्ट नहीं बनाता है। इसकी असाधारण विशेषताओं में 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता है, यह सुपरवूक तकनीक के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करता है कि आपका फोन तेजी से चालू हो और आप पूरे दिन कनेक्टेड रहे।डिवाइस में इसकी कीमत सीमा में सबसे बड़ा वीसी कूलिंग सिस्टम भी है। ये तीन विशेषताएं मिलकर शीर्ष प्रदर्शन करने वाली तिकड़ी बनाती हैं, जो रियलमी जीटी 6टी को ताकत देती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined