अर्थतंत्र

अर्थजगतः अडानी पोर्ट सेंसेक्स में होगा शामिल, विप्रो होगा बाहर और देश में बिजली मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र के एक सीमित दायरे में कारोबार किया। सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 75,410 अंक और निफ्टी 10 अंक गिरकर 22,957 अंक पर बंद हुआ। एलन मस्क ने आज दावा किया कि एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंच गया है।

अडानी पोर्ट सेंसेक्स में होगा शामिल, विप्रो होगा बाहर
अडानी पोर्ट सेंसेक्स में होगा शामिल, विप्रो होगा बाहर  फोटोः IANS

अडानी पोर्ट 24 जून को सेंसेक्स में होगा शामिल, विप्रो होगा बाहर

अडानी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 24 जून को बीएसई के मुख्य बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल होने जा रहा है। अडानी पोर्ट सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगा। एशिया इंडेक्स प्राइवेट की ओर से शुक्रवार को इंडेक्स में बदलाव के नतीजे जारी किए गए। इसमें बताया गया कि 24 जून को अडानी पोर्ट सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगा। अडानी पोर्ट की सेंसेक्स में एंट्री ने बाजार को आश्चर्यचकित किया है, क्योंकि इस हफ्ते बाजार में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो की जगह सेंसेक्स में ले सकता है।

शुक्रवार को कारोबारी सत्र में भी अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अडानी टोटल गैस 2.5 प्रतिशत बढ़कर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस करीब 0.50 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज करीब सपाट बंद हुआ है। भारतीय बाजार में शुक्रवार के सत्र में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 7 अंक और निफ्टी 10 अंक की गिरावट के साथ क्रमश: 75,410 अंक और 22,957 अंक पर बंद हुआ।

Published: undefined

देश में बिजली मांग इस मौसम सर्वाधिक 236.59 गीगावाट पर पहुंची

देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली की अधिकतम मांग गुरुवार को 236.59 गीगावाट पर पहुंच गई जो इस मौसम में सबसे अधिक है। गर्मी से राहत के लिए घरों एवं दफ्तरों में एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है। बिजली मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिजली की अधिकतम मांग या दिन में सबसे अधिक आपूर्ति बृहस्पतिवार को 236.59 गीगावाट दर्ज की गई, जो इस साल गर्मी के मौसम में सबसे अधिक है। इससे पहले बुधवार यानी 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग इस सत्र में 235.06 गीगावाट के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

अब तक का सर्वाधिक बिजली खपत रिकॉर्ड सितंबर, 2023 में 243.27 गीगावाट का है। लेकिन इस साल पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। बिजली मंत्रालय ने इस साल गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक पहुंचने का अनुमान जताया है। इस महीने की शुरुआत में, बिजली मंत्रालय ने मई के लिए दिन के समय 235 गीगावाट और शाम के समय 225 गीगावाट की बिजली मांग रहने का अनुमान जताया था। वहीं, जून के महीने में बिजली की खपत दिन में 240 गीगावाट और शाम के समय 235 गीगावाट रहने का अनुमान है।

Published: undefined

ऑल टाइम हाई छूने के बाद मामूली गिरावट में बंद हुए निफ्टी-सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र के एक सीमित दायरे में कारोबार किया। सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 75,410 अंक और निफ्टी 10 अंक गिरकर 22,957 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 75,636 अंक और निफ्टी ने 23,026 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, उच्चतम स्तर पर मनोवैज्ञानिक दबाव होने के कारण दोनों ही मुख्य सूचकांक इन स्तरों पर टिक नहीं सके। बाजार में शुक्रवार को लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी एक सीमित दायरे में कारोबार किया। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 5.90 अंक की तेजी के साथ 52,424 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 28 अंक की गिरावट के साथ 16,883 अंक पर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसई, एनर्जी, ऑटो, मीडिया, बैंकिंग और फिन सर्विस हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि मेटल, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक दबाव के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स पैक में 30 में से 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक टॉप गेनर्स हैं। वहीं, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एमएंडएम, टीसीएस और टाइटन कंपनी टॉप लूजर्स थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि फेड की ओर से नकारात्मक टिप्पणी के बाद बाजार ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया है। बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स ने शुक्रवार को फिर ऑल टाइम हाई बनाया है जो बाजार में तेजी को दिखाता है। सरकारी शेयरों में तेजी जारी है।

Published: undefined

एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंचा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स (एमएयू) का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंच गया है। मस्क की ओर से एक्स (पूर्व ट्विटर) का अधिग्रहण 2022 में 44 अरब डॉलर में किया गया था। इसके बाद वे इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ एक सुपर ऐप बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर आप फिल्में एवं टीवी शो के साथ डिजिटल भुगतान भी कर सकते हैं। अरबपति टेक कारोबारी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 60 करोड़ को पार कर गई है। इसमें से आधे के करीब लोग प्रतिदिन एक्स का उपयोग कर रहे हैं।

मस्क की पोस्ट का जवाब देते हुए यूजर्स ने कहा कि एक्स शायद मौजूदा समय में दुनिया का सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। बता दें, मस्क लगातार एक्स में बदलाव कर रहे हैं और ऐप में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। अधिग्रहण के बाद एक्स पर ब्लू टिक लेने के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया गया है और इसके साथ ही संस्थाओं के वेरिफिकेशन के लिए गोल्डन टिक शुरू किया गया है। इसके अलावा एक्स पर वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर भी जोड़ दिया गया है। इसके माध्यम से यूजर्स आसानी से वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।

हाल ही में मस्क ने कहा था कि एक्स पर लाइव कंटेंट में सुपर चैट फीचर आने वाले हैं। अब सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स मूवी, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट आदि पोस्ट कर आय अर्जित कर सकते हैं। एक्स की ओर से विज्ञापनदाताओं के लिए भी एक नया एआई टूल लाया जा रहा है, जो कि कुछ ही सेकंड में विज्ञापन के लिए उपयोगी यूजर्स की लिस्ट तैयार कर देगा। मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि वर्तमान एआई के माध्यम से यूजर्स आसानी से 'क्या आप एक बॉट हैं' पास कर सकते हैं। मस्क ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि अब नए यूजर्स को एक्स पर पोस्ट करने के लिए भुगतान करना होगा। कंपनी की ओर से न्यूजीलैंड और फिलीपींस में यूजर्स से एक्स प्लेटफॉर्म उपयोग करने के लिए अक्टूबर 2023 से ही एक डॉलर प्रति वर्ष चार्ज किए जा रहे हैं। मस्क की ओर से बताया गया कि इस कदम के माध्यम से ही हम एक्स प्लेटफॉर्म पर बॉट को रोक सकते हैं।

Published: undefined

फ्लिपकार्ट में छोटी हिस्सेदारी लेने की तैयारी में गूगल

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने ई-कॉमर्स विक्रेता फ्लिपकार्ट में वित्तपोषण के नए दौर में छोटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश का प्रस्ताव रखा है। वॉलमार्ट समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, "वॉलमार्ट की अगुवाई में होने वाले नए वित्तपोषण दौर के तहत फ्लिपकार्ट ने गूगल को अल्पांश निवेशक के तौर पर अपने साथ जोड़ने की घोषणा की। यह कदम दोनों पक्षों की तरफ से नियामकीय एवं अन्य प्रक्रियागत अनुमोदनों के अधीन होगा।"

हालांकि फ्लिपकार्ट ने गूगल की तरफ से निवेश की जाने वाली प्रस्तावित राशि का कोई ब्योरा नहीं दिया। इसके साथ ही उसने जुटाए जा रहे अपने कोष का आकार भी नहीं बताया। फ्लिपकार्ट ने कहा, "गूगल के प्रस्तावित निवेश और उसके क्लाउड सहयोग से फ्लिपकार्ट को अपने कारोबार का विस्तार करने और देश भर में ग्राहकों को सेवा देने के लिए अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined