देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था के बीच केंद्र की मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर एक और झटका लगा है। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सितंबर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 23.69 प्रतिशत से घटकर 2 लाख 23 हजार 317 यूनिट रह गई। पिछले साल इस महीने में 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहन बिके थे।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 22.41 प्रतिशत से घटकर 20 लाख 04 हजार 932 यूनिट रह गई। पिछले साल इसी महीने में 25 लाख 84 हजार 62 वाहन बिके थे।
Published: undefined
एसआईएएम द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार, कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 यूनिट्स की तुलना में 33.40 फीसदी गिरकर 1,31,281 यूनिट पर आ गई है। इस दौरान दोपहिया वानों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 यूनिट की तुलना में 23.29 फीसदी कम होकर 10,43,624 यूनिट पर आ गई है। सितंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 फीसदी गिरकर 16,56,774 यूनिट पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। एसआईएएम ने रिपोर्ट में बताया है कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 फीसदी गिरकर 58,419 यूनिट पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी।
Published: undefined
त्योहार का सीजन शुरू होनो के बावजूद सभी वाहन कंपनियों का बुरा हाल है। आलम यह है कि मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा समेत सभी बड़ी वाहन कंपनियों की घरेलू बिक्री में दहाई अंक में गिरावट दर्ज की गई है। एसआईएएम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा की कुल बिक्री सितंबर में 21 फीसदी गिरकर 43,343 यूनिट रह गई। मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 यूनिट गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,62,290 वाहनों की बिक्री की थी। वोहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कारों की कुल बिक्री सितंबर में 16.56 फीसदी घटकर 10,911 यूनिट रह गई। पिछले साल सितंबर के महीने में यह 13,078 यूनिट थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined