एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को लाल निशान में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 575.46 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,034.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.10 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 17,639.55 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं। शुक्रवार की सुबह बैठक के नतीजे जारी होंगे। उन्होंने बताया कि धातु, बिजली और तेल एवं गैस जैसे बड़े क्षेत्रों के सूचकांक में आयी गिरावट के कारण बाजार दबाव में रहा है। छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। विनोद नायर ने कहा कि अगर मौद्रिक समिति की घोषणायें बाजार के अनुकूल रहेंगी यानी ब्याज दर को यथावत रखने का निर्णय लिया जाये, महंगाई के पूर्वानुमान में हल्का बदलाव हो और आर्थिक परिदृश्य के बेहतर रहने के संकेत हों तो बाजार में सुधार हो सकता है।
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST
गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। जिस कारण नींबू कहीं जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है। हाल ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है। दिल्ली के मार्केट में सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बीते कुछ दिनों में नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है।
नोएडा में नींबू अलग अलग दामों में बिक रहा है, इसमें 240 रुपए से लेकर 280 रुपये प्रति किलो तक शामिल है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि मंडियों में ही नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है, बीते हफ्ते जो नींबू 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वो अब 250 प्रति किलो के पार चला गया है।
दिल्ली की आईएनए मार्केट में नींबू के दाम 350 रुपए प्रति किलो तो वहीं नोएडा के बाजार में 80 रुपए के ढाई सौ ग्राम बिक रहा है। गाजीपुर स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को 230 रुपये किलो दिया जा रहा है, इसके बाद ग्राहकों को बाजार में 280 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST
पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी की फर्म ब्लॉक अब हार्डवेयर क्रिप्टो वॉलेट पर काम कर रही है, जो लोगों को 'अपने बिटकॉइन को सुरक्षित रूप से रखने और प्रबंधित करने' में मदद करने के लिए एक उपकरण है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक के हार्डवेयर लीड, जेसी डोरोगुस्कर ने कई डिवाइस दिखाते हुए एक इमेज ट्वीट की, जिसमें सभी फिंगरप्रिंट रीडर और यूएसबी-सी चार्जिग पोर्ट दोनों चीजें शामिल हैं। ब्लॉक ने कहा कि इसके हार्डवेयर वॉलेट में पिछले महीने एक ब्लॉग पोस्ट शामिल होगा।
डोर्सी ने जून 2021 में क्रिप्टो वॉलेट पर अपनी कंपनी के काम की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि हार्डवेयर वॉलेट उसके क्रिप्टो स्टोरेज सिस्टम में सिर्फ एक पुर्जा होगा और यह आपके फोन के लिए एक संबंधित मोबाइल ऐप होगा।
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST
निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट के प्रमोटर एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह अपने ऊपर लगाये गये धोखाधड़ी के मामले को पूरी तरह महत्वहीन करार देते हुये गुरुवार को कहा कि वह इस गलत शिकायत को बंद कराने के लिये जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
धोखाधड़ी के आरोपी अजय सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि यह दिवानी मामला है और पुलिस में उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पूरी तरह बकवास है। वह इस शरारतपूर्ण शिकायत को बंद करने के लिये जांच में पूरा सहयोग करेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 लाख शेयरों के हस्तांतरण के मामले में धोखाधड़ी के आरोपी स्पाइस जेट के प्रमोटर अजय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका गुरुवार को मंजूर कर ली।
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST
भारत पे के पूर्व संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अश्नीर ग्रोवर ने कंपनी वित्तीय परिणाम को लेकर बोर्ड पर तंज करते हुये गुरुवार को कहा कि अब उन्हें नानी याद आयेगी क्योंकि बाजार ही अंतिम परीक्षा और सत्य है।
अश्नीर ग्रोवर ने ट्वीट किया,"मैंने अभी जाना कि भारतपे ने रजनीश कुमार और सुहैल समीर के योग्य नेतृत्व में अपनी गिरावट और अधिकतम आर्थिक हानि की पहली तिमाही समाप्त की है। चाभी छीनना और हट्टी चलाना दो अलग-अलग स्किल हैं। अब नानी याद आयेगी। बाजार ही अंतिम परीक्षा और सत्य है।"
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST
भारतपे ने अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी पर कंपनी के पैसों का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि अश्नीर और उनकी पत्नी कंपनी के व्यय खाते के पैसे का इस्तेमाल अपनी ऐय्याश जीवनशैली के खर्च को पूरा करने के लिये करते थे।
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Apr 2022, 7:39 PM IST