धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड के निदेशक श्रीधर कल्याणसुंदरम ने बोर्ड पर अनैतिक आचरण, सत्ता का एकतरफा अहंकार, मुद्दों की कम समझ और गुटबाजी का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 30 सितंबर को होने वाली बैंक की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले आया है।
कल्याणसुंदरम ने 16 सितंबर को अपने त्यागपत्र में बोर्ड और अधिकारियों पर ऋण के लिए एकमुश्त निपटान (ओटीएस) योजना के संबंध में बैंकिंग व्यवसाय के अनैतिक आचरण का आरोप लगाया। कल्याणसुंदरम ने लिखा है, "हालांकि ओटीएस योजना को बड़े पैमाने पर बैंकिंग क्षेत्र द्वारा बड़ी सफलता के साथ उपयोग किया गया है - एनपीए की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए - इसका उपयोग वहां भी देखा गया है, जहां इसका बैंक की एनपीए स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।“
उन्होंने कहा, "एक क्लासिक मामला कोलकाता के जालान होटल्स के हालिया ओटीएस का है, जहां ओटीएस का इस्तेमाल एक गारंटर को रिहा करने के लिए किया गया था - यहां तक कि मूल देनदार को बैंकों और उधारदाताओं के संघ द्वारा मंजूरी दे दी गई थी।“
Published: undefined
छत्तीसगढ़ में रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत स्थापित किए गए ग्रामीण औद्योगिक पार्क में अब पशुओं का आहार भी बन रहा है और इससे युवाओं और महिलाओं की आमदनी भी बढ़ रही है।
प्रदेश सरकार ग्रामीण औद्योगिक पार्क के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं, महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से संबल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। जिले के बालोद विकासखण्ड के बरही मे स्थापित गोवर्धन कैटल फीड यूनिट उत्पादक कार्य में निरंतर वृद्धि करते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा निगरानी के साथ सहयोग भी कर रहा है।
पशु चारे की मांग निजी डेयरी संस्थाओं और सरकारी संस्थाओं में की जा रही है। इस कार्य को करने के लिए समूह के ग्यारह सदस्यों को पशु चारा बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। सदस्यों ने अब तक चाढ़े चार लाख रुपये का लगभग 18 टन पशु आहार की बिक्री की है। समूह को इससे 35 हजार रूपए का शुद्ध लाभ मिल चुका है।
Published: undefined
घरेलू बाजारों में गति धीमी पड़ गई है। इस सप्ताह नीतिगत दर निर्णय के मसौदे को लेकर निवेशक सशंकित हैं। जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने ये बात कही है। जहां निफ्टी 59.05 अंक गिरकर 20,133 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 241.79 अंक टूटकर 67,596.84 पर बंद हुआ, जिससे 11 दिन के उछाल का सिलसिला टूट गया।
कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती के साथ-साथ चीन में मांग में फिर से बढ़ोतरी की उम्मीदों से भी निवेशकों का विश्वास प्रभावित हुआ है। नायर ने कहा कि फेड रेट में बढ़ोतरी की आशंका फिर से बढ़ गई है, जैसा कि अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी से पता चलता है। बाजार प्रमुख केंद्रीय बैंकों से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि भारतीय इक्विटी ने सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से की और पूरे दिन सूचकांक सीमित दायरे में रहा।
Published: undefined
सरकार ने सोमवार को एलआईसी कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन की घोषणा की। इसने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।
एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कई कल्याणकारी उपायों की घोषणा करते हुए, वित्त मंत्रालय ने कहा कि इससे एलआईसी एजेंटों की कामकाजी स्थिति और लाभों में पर्याप्त सुधार आएगा। एजेंटों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर को भी मौजूदा सीमा तीन हजार - 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार - डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है।
Published: undefined
त्योहारी सीजन पर देश में 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर आईटेल मोबाइल इंडिया भारत का एकमात्र 5जी-सक्षम स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि बहुप्रतीक्षित 5जी मार्वेल, आईटेल पी55 5जी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है।
पिछले साक्षात्कारों में, आईटेल के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने 2023 में 5जी स्मार्टफोन के लॉन्च की ओर इशारा किया था। पी55 5जी के अनावरण के साथ, अब यह वास्तव में लॉन्च होने वाला है। भारतीय बाजार में शुरूआत से ही आईटेल सभी के लिए टेक्नोलॉजी पहुंचाने में सबसे आगे रहा है। 5जी की आवश्यकता को पहचानते हुए ब्रांड एक कुशल और शक्तिशाली स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जो भारत के लिए बजट के अनुकूल है। आने वाला स्मार्टफोन न केवल सीमाओं को आगे बढ़ाने का वादा करता है बल्कि 10,000 रुपये में आईटेल के प्रभुत्व को भी बढ़ाने का वादा करता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined