अर्थतंत्र

भयंकर मंदी कि गिरफ्त में जकड़ा देश, दूसरी तिमाही में भी GDP ग्रोथ निगेटिव, -7.5 फीसद दर्ज

चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में भी जीडीपी ग्रोथ रेट निगेटिव रही है। आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर में अर्थव्यवस्था में माइनस 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो बताता है कि देश मंदी के भयंकर जकड़ में है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी किए गए। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-2021 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के दौरान देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ निगेटिव में 7.5 प्रतिशत दर्ज की गई। जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत नहीं है।

Published: undefined

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज हुई थी। अगर ताजा आंकड़ों का पहली तिमाही से तुलना करें तो अर्थव्यवस्था में सुधार जरूर हुआ है। लेकिन इसके बावजूद निगेटिव में ग्रोथ रेट जाना अर्थव्यवस्था के लिए सही संकेत नहीं हैं।

Published: undefined

ताजा आंकड़ों में कोर सेक्टर की बात करें तो अक्टूबर में इस सेक्टर की ग्रोथ -2.5 फीसदी रही, जो सितंबर के 0.8% के मुकाबले कम है। कोर सेक्टर में कोयला, कच्चाय तेल, उर्वरक, स्टीेल, पेट्रो, बिजली और नेचुरल गैस उद्योग आते हैं, जो किसी भी अर्थव्यहवस्था की बुनियाद माने जाते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined