अर्थतंत्र

कोरोना संकट: RBI का बड़ा ऐलान, ‘म्यूचुअल फंड कंपनियों को दिए जाएंगे 50000 करोड़ रुपए’ 

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को म्यूचुअल फंडोंके लिए 50,000 करोड़ रुपए की स्पेशल नकदी सुविधा की घोषणा की। जिसमें सेगमेंट में लिक्वीडिटी के दबाव को कम करने और निवेशकों में विश्वास बढ़ाने के लिए कहा गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना का कहर देश भर में जारी है। कोरोना संकट की वजह से हर कारोबार इस समय नुकसान झेल रहा है। हाल ही में म्यूचुअल फंड की हालात काफी खराब हो गई थी। जिसके बाद म्यूचुअल फंड पर लिक्विडिटी दबाव को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक एक बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने आज म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की है।

Published: undefined

आरबीआई ने कहा कि वह सतर्क है और कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। बता दें कि बीते हफ्ते कोरोना के कारण देश की 8वीं सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने अपनी 6 डेट फंड्स को बंद कर दिया है। कंपनी को ये कदम कोरोना की वजह से हुए भारी नुकसान के कारण उठाना पड़ा है।

Published: undefined

एक बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूंजी बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई है। कोरोना महामरी ने म्यूचुअल फंड (MF) पर तरलता का दबाव डाला है। आरबीआई ने कहा, "एमएफ पर तरलता दबाव को कम करने के उद्देश्य से, 50,000 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड के लिए विशेष तरलता सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।" भारतीय रिजर्व बैंक ने भी जोर दिया कि वह कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे उसे वह उठाएगा।

Published: undefined

निवेशकों के आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए आरबीआई ने म्यूचुअल फंड्स के विशेष लिक्विडिटी सुविधा देने की घोषणा की है। ताकि निवेशकों का भरोसा भारत पर बना रहे और वो अपना पैसा बाजार से न निकालें। आरबीआई के ऐसा करने के पीछे का एक कारण ये भी है कि निवेशकों को ऐसा न लगे की उनका पैसा डूब रहा है। जिसके बाद वो निवेश करने से डरने लगे।

इसे भी पढ़ें: चीन के जिस वुहान से दुनिया में फैला कोरोना, बिछे थे लाशों के ढेर, वहां से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined