अर्थतंत्र

अर्थ जगत: ब्रिटेन के पीएम की पत्नी को इंफोसिस से मिलेंगे इतने करोड़ रुपये और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकास धीमा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को इंफोसिस से 64.27 रुपये का लाभांश मिलेगा। IMF ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक विकास 2022 और 2023 में धीमा होने की उम्मीद है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

फोटो : सोशल मीडिया

सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स शुक्रवार को 203.01 अंकों की बढ़त के साथ 59,959.85 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 49.85 अंकों की मजबूती दिखी और यह 17,786.80 अंकों पर बंद हुआ। 

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आखिरी एक घंटे में ऑटो और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो में 1.75 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखी। वहीं, निफ्टी बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी। 

Published: undefined

बोट ने स्मार्टवॉच में मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए जुटाए 500 करोड़ रुपये

फोटो: IANS

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट की मूल कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड अपने मौजूदा शेयरहॉल्डर, वारबर्ग पिंकस से संबद्ध एक प्रमुख ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फंड और नए निवेशक मालाबार इंवेस्टमेंट्स से 500 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी ने कहा कि निवेश, स्मार्टवॉच कैटेगिरी में नेतृत्व हासिल करने की अपनी योजनाओं में तेजी लाने, भारत के भीतर और बाहर अपने कारोबार को बढ़ाने और अपनी आरएंडडी और डिजाइन क्षमताओं को और मजबूत करने में सक्षम बनाएगा।

बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा, "नई फंडिंग हमें अधिक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ स्मार्ट वॉच स्पेस को बाधित करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करने की अनुमति देगी और हम इस बात से रोमांचित हैं कि निवेशकों का वोट स्टोरी में विश्वास बना हुआ है।"

Published: undefined

वीडियो कंटेंट को 3 अलग-अलग टैब में विभाजित करेगा यूट्यूब

फोटो: IANS

 वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नए अपडेट की घोषणा की है जो अब सभी चैनल पेजों पर वीडियो कंटेंट को शॉर्ट्स, लाइव स्ट्रीम और लॉन्ग-फॉर्म वीडियो के लिए तीन अलग-अलग टैब में विभाजित करेगा। यूट्यूब ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि अपडेट से दर्शकों के लिए यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि किसी क्रिएटर के चैनल पेज की खोज करते समय वे किस प्रकार के कंटेंट में सबसे अधिक रुचि रखते हैं।

शॉर्ट्स टैब में, दर्शक केवल शॉर्ट्स देखेंगे। जब दर्शक शॉर्ट्स फीड में शॉर्ट्स देख रहा होता है और फीड से किसी क्रिएटर के चैनल पर नेविगेट करता है, तो शॉर्ट्स का आनंद लेते रहने के लिए दर्शक को सीधे इस नए टैब पर निर्देशित किया जाएगा। लाइव टैब में, दर्शकों को इस टैब में सभी स्ट्रीम मिलेंगी, जिनमें वर्तमान में एक्टिव, शेड्यूल की गई या आर्चीव्ड सभी स्ट्रीम शामिल हैं।

Published: undefined

2022, 2023 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकास धीमा: आईएमएफ

फोटो: IANS

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक विकास 2022 और 2023 में धीमा होने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह वैश्विक वित्तीय तंगी और रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई पहलुओं से विपरीत परिस्थितियों को दर्शाता है। आईएमएफ ने कहा कि इस साल की शुरूआत में एशिया का मजबूत आर्थिक पलटाव उम्मीद से कमजोर दूसरी तिमाही के साथ गति खो रहा है।

इसने अप्रैल के पूवार्नुमानों की तुलना में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के विकास के अनुमानों को इस वर्ष 4 प्रतिशत और अगले वर्ष 4.3 प्रतिशत, क्रमश: 0.9 और 0.8 प्रतिशत कम कर दिया। अप्रैल के आउटलुक में स्तर पिछले दो दशकों में 5.5 प्रतिशत के औसत से काफी नीचे थे।

Published: undefined

इंफोसिस ने की अंतरिम लाभांश की घोषणा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी को मिलेंगे 64.27 करोड़ रुपये

फोटो: IANS

सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए शेयरधारकों के लिए 16.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया। इसके तहत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को 64.27 रुपये का लाभांश मिलेगा। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के पास कंपनी के 3,89,57,096 शेयर हैं, जो टेक दिग्गज की कुल चुकता पूंजी का 1.07 प्रतिशत है।

16.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के घोषित अंतरिम लाभांश के अनुसार, उन्हें 64,27,92,084 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा। अक्षता मूर्ति ने सुनक से 2009 में शादी की। उनके पास भारतीय नागरिकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined