अर्थतंत्र

अर्थ जगत: सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद और जानें क्या हैं सोने चांदी के ताजा भाव

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में फ्लैट कारोबार दिखा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 375 रुपये की तेजी के साथ 60,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

बिहार : गया में मोटे अनाज और दरभंगा में मखाना का बनेगा विशिष्ट केंद्र

बिहार के कम बारिश वाले क्षेत्रों में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए गया में जहां मोटे अनाज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी विशिष्ट केंद्र का निर्माण होगा, वहीं दरभंगा में मखाना का विशिष्ट केंद्र बनेगा। बिहार में चौथे कृषि रोड मैप में पांच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) को मंजूरी दी गई है।

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि वैशाली के राघोपुर में पान का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। इसी तरह बांका में शहद, दरभंगा में मखाना और किशनगंज में चाय का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाना है। इन सबके लिए डीपीआर बनाया जा रहा है।

Published: undefined

रियलमी ने कर्व्ड डिस्प्ले को बनाया लोकप्रिय, बेहतरीन एक्सपीरियंस ले पाएंगे यूजर्स

स्मार्टफोन की लगातार विकसित हो रही दुनिया में लुक यूजर्स को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जबकि कई ऐसे फैक्टर हैं जो यूजर्स सर्च करते हैं, जिसमें से एक है- स्मार्टफोन में कव्र्ड डिस्प्ले.. कव्र्ड डिस्प्ले ने अपनी यूनिक स्टाइल और यूजर एक्स्पीरियंस को बढ़ाने की क्षमता के चलते काफी लोकप्रियता हासिल की है। भारत में सबसे भरोसेमंद टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी एंडवास टेक्नोलॉजी और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ स्मार्टफोन इंडस्ट्री में क्रांति ला रहा है। कव्र्ड डिस्प्ले पर रियलमी का डेडीकेशन इस विश्वास से प्रेरित है कि अत्याधुनिक तकनीक सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए।

इनोवेशन पर फोकस के साथ रियलमी ने ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ लीप-फॉरवर्ड टेक्नोलॉजी की स्थापना में महत्वपूर्ण निवेश किया है। यह चार्जिग, फोटोग्राफी, डिस्प्ले, गेमिंग, चिपसेट और इंडस्ट्रियल डिजाइन सहित छह प्रमुख क्षेत्रों के 60 से अधिक टेक एक्सपर्ट्स को एक साथ लाता है।

Published: undefined

सोना 375 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव 50 रुपए गिरा

फोटोः सोशल मीडिया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 375 रुपये की तेजी के साथ 60,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी हालांकि 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

Published: undefined

होंडा एलिवेट से पर्दा उठा, अगले महीने से होगी नई कार की बुकिंग

होंडा कार इंडिया ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार होंडा एलिवेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के लेटेस्ट एलिवेटे लिए बुकिंग जुलाई 2023 से शुरू होगी। ग्राहकों को मिड साइज एसयूवी की डिलीवरी इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास की जाएगी। होंडा की ये नई कार बाजार में उपलब्ध किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, डाटा हैरियर, एमजी हैक्टर जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

लेटेस्ट होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6 स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई कार में लगा इंजन 119bhp का पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 20 फीसदी एथेनॉल वाले मिक्स्ड फ्यूल के इस्तेमाल से भी चल सकता है।

Published: undefined

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद

फोटो: IANS

आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में फ्लैट कारोबार दिखा है। निफ्टी 18600 के नीचे बंद हुआ है। जबकि सेंसेक्‍स भी हर निशान में बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। एफएमसीजी और मेटल्फा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्‍स में 5 अंकों की तेजी रही है और यह 62,792.88 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18,599 के लेवल पर बंद हुआ है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया