जनवरी में भारत का निर्यात 6.58 प्रतिशत घटकर 32.91 अरब डॉलर का रह गया। पिछले साल इसी महीने में यह 35.23 अरब डॉलर था। बुधवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। गिरावट की वजह वैश्विक मांग में कमी बताई जा रही है।
इसी तरह जनवरी में आयात भी 3.63 प्रतिशत घटकर 50.66 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 52.57 अरब डॉलर था। जनवरी में व्यापार घाटा 17.75 अरब डॉलर था, जो 12 महीने में सबसे नीचे है। हालांकि, अप्रैल-जनवरी 2022-23 के दौरान, देश का व्यापारिक निर्यात 8.51 प्रतिशत बढ़कर 369.25 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि आयात 21.89 प्रतिशत बढ़कर 602.20 बिलियन डॉलर हो गया।
Published: undefined
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को कथित तौर पर धूल भरे कॉर्नफ्लेक्स परोसे गए। यात्री ने रेलवे को तीन सलाह दी। मुंबई-शिर्डी वीबीई के लॉन्च के दो दिन बाद, 12 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री वीरेश नारकर ने ट्रेन केटरिंग स्टाफ द्वारा धूल भरे कॉर्नफ्लेक्स परोसे जाने की शिकायत की है।
देश की प्रीमियम ट्रेनों की यूएसपी टॉप क्लास सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता का खाना भी माना जाता है लेकिन यात्रा की इस शिकायत ने रेलवे की इस कमी को यहां भी साबित कर दिया। सामान्य ट्रेनों में रेलवे के खाने की अक्सर यात्री शिकायत करते हैं, लेकिन प्रीमियम क्लास को इससे अलग माना जाता था।
Published: undefined
शेल इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार कौशल से लैस करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता के तहत व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों में छात्रों को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए एक सहयोग की घोषणा की।
इस परियोजना का उद्देश्य 24 सरकारी संस्थानों में 5,000 कम सेवा प्राप्त युवाओं को डिजिटल उत्पादकता और रोजगार कौशल के साथ सक्षम बनाना और उन्हें विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्रों में डिजिटल करियर के लिए तैयार करना है।
शैल इंडिया में कॉरपोरेट रिलेशंस की प्रमुख लतिका तनेजा ने एक बयान में कहा, "शेल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच यह सहयोग भविष्य के लिए तैयार कार्यबल बनाने और आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों के लिए सीखने और नौकरी के नए अवसर खोलने में मदद करेगा।"
Published: undefined
होम ऑफ नोकिया फोन्स एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को देश में नया 'नोकिया एक्स30 5जी' स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें 6.43-इंच 90 हट्र्ज प्योरडिस्प्ले है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया स्मार्टफोन क्लाउडी ब्लू या आइस व्हाइट रंगों में प्री-बुकिंग के लिए 8/256 जीबी मेमोरी/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में 48,999 रुपये की सीमित अवधि के लॉन्च मूल्य पर उपलब्ध है। यह 20 फरवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन और नोकिया.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
एचएमडी ग्लोबल के भारत और एमईएनए के उपाध्यक्ष, सनमीत सिंह कोचर ने कहा, "हमें एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने की खुशी है जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। इसके अलावा, नोकिया एक्स30 5जी आज की तारीख में हमारा सबसे छोटा ईको-फुटप्रिंट डिवाइस है! हम प्रत्येक डिवाइस के साथ अधिक स्थिरता के लिए प्रयास करना जारी रखते हैं।"
Published: undefined
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा ।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,275.09 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुरू में गिरावट के साथ 60,990.05 पर खुला लेकिन बाद में इसमें मजबूती रही। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,352.55 अंक तक गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,000 अंक के ऊपर 18,015.85 अंक पर बंद हुआ।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined