जाने-माने अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। सेन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अर्थशास्त्र पढ़ाया और बाद में अपने चार दशक लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
यूपीए शासन के दौरान 2004 और 2014 के बीच योजना आयोग के सदस्य होने के अलावा, वह 1997 में कृषि मंत्रालय के कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) के अध्यक्ष भी थे, जब संयुक्त मोर्चा सरकार सत्ता में थी। उनके अधीन सीएसीपी को विभिन्न वस्तुओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करने का कार्य दिया गया था।
Published: undefined
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने एक डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन के लिए एक पेटेंट दायर किया है, जिसमें एक रियर-फेसिंग ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। इस साल जनवरी में विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय (डब्ल्यूआईपीओ) में दायर पेटेंट के अनुसार, टेक दिग्गज पीछे एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले विकसित करने पर विचार कर रहा है।
दूसरा डिस्प्ले उपयोग में न होने पर फोन के बाकी बैक पैनल के साथ मिल जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले की तरह पूरी तरह या आंशिक रूप से चालू हो सकता है। इसमें कहा गया है कि दूसरी रियर-फेसिंग स्क्रीन का इस्तेमाल डिजाइन और जानकारी को एक नजर में दिखाने और रियर कैमरे से सेल्फी लेने के लिए किया जा सकता है।
Published: undefined
ब्लूमबर्ग और इसके अरबपतियों के सूचकांक के अनुसार, गौतम अदाणी पहले से ही एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अब वह एलवीएमएच के अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं। यह स्थान लेने वाले वो पहले एशियाई व्यक्ति भी बन गए हैं। भारत के शीर्ष समूहों को चलाने वाले अदाणी की संपत्ति लगभग 137 अरब डॉलर है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह उन्हें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से पीछे रखा गया है, जिनकी खुद की संपत्ति क्रमश: 251 अरब डॉलर और 153 अरब डॉलर आंकी गई है। दुनिया भर के अन्य अरबपतियों की तरह, अदाणी की संपत्ति भी महामारी के दौरान कई गुना बढ़ गई।
Published: undefined
भारत की ई-मोबिलिटी यात्रा तेजी से आगे बढ़ रही है, 2030 तक अनुमानित 45-50 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सड़क पर दिखने की उम्मीद की जा रही है। मंगलवार को एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। केपीएमजी इन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे ईवी पारिस्थितिकी तंत्र तीव्र गति से परिपक्व हो रहा है, ईवी अपनाने का एक महत्वपूर्ण सूत्रधार धीमी और तेज चार्जर की उपलब्धता है, जो कुशल और लागत प्रभावी चार्जिग तक आसान पहुंच सुनिश्चित करता है।
भारत में केपीएमजी के एम एंड ए कंसल्टिंग के पार्टनर रोहन राव ने कहा, "दुनिया भर में त्वरित ईवी अपनाने के साथ एक मजबूत चार्जिग नेटवर्क का विकास हुआ है और हमारा मानना है कि इसी तरह की प्रवृत्ति भारत में देखे जाने की उम्मीद है।"
Published: undefined
बढ़ती मांग से उत्साहित, 1.3 करोड़ वर्ग फुट और 1,015 मेगावाट की आईटी क्षमता वाले 45 से अधिक डेटा केंद्र 2025 तक भारत में होंगे। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एनारॉक-बिंग्सवेंगर की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के अंत तक देश में 2.4 करोड़ वर्ग फुट और कुल आईटी क्षमता के 1,752 मेगावाट के साथ 183 डेटा सेंटर होंगे।
आईटी क्षमता (लगभग 1,015 मेगावाट) के संदर्भ में, नई आपूर्ति का 69 प्रतिशत से अधिक केवल मुंबई और चेन्नई में आएगा, उसमें से 51 प्रतिशत तो सिर्फ मुंबई में। वर्तमान में, देश भर में 1.1 करोड़ वर्ग फुट में फैले 138 डेटा केंद्र हैं और 737 मेगावाट की आईटी क्षमता (बिल्डिंग तैयार) है। मौजूदा आईटी क्षमता का कम से कम 57 प्रतिशत सामूहिक रूप से मुंबई और चेन्नई में है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined