अर्थतंत्र

अर्थ जगत: म्‍यूचुअल फंड को अडानी के शेयरों में नुकसान का डर? और इंफोसिस को चौथी तिमाही में 6,128 करोड़ का मुनाफा

म्‍यूचुल फंड ने अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में अपना वेटेज घटाया है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही के आंकड़ें जारी कर दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गूगल ने एंड्रॉइड 14 का पहला सार्वजनिक बीटा जारी किया

फोटो: IANS

गूगल ने एंड्रॉइड 14 का पहला सार्वजनिक बीटा सिस्टम नेविगेशन, गोपनीयता, प्रदर्शन और उपयोगकर्ता अनुकूलन दोनों डेवलपर्स और शुरुआती एडोप्टर्स के लिए नए फीचर्स के साथ जारी किया है। गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "आज हम एंड्रॉइड 14 का पहला बीटा जारी कर रहे हैं, जो टैबलेट, फोल्डेबल और अन्य पर बड़ी स्क्रीन डिवाइस के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गोपनीयता, सुरक्षा, प्रदर्शन, डेवलपर उत्पादकता और उपयोगकर्ता अनुकूलन के हमारे मुख्य विषयों के आसपास निर्माण कर रहा है।"

फीचर्स के बीच, आपके ऐप के साथ इंटरैक्ट करते समय बैक जेस्चर समझ और प्राइवेसी को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए जेस्चर नेविगेशन के तहत एक नया बैक एरो अपडेट किया गया है। बैक ऐरो उपयोगकर्ता के वॉलपेपर या डिवाइस थीम के साथ काम करता है।

Published: undefined

वीवो इंडिया 2023 में 1 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन शिप करेगी

फोटो: IANS

वीवो इंडिया ने गुरुवार को कहा कि कंपनी 2023 में दस लाख से अधिक 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन का निर्यात करेगी। इंडिया इम्पैक्ट रिपोर्ट के अपने दूसरे संस्करण में, कंपनी ने उल्लेख किया कि उसने 2022 में थाईलैंड और सऊदी अरब को अपना पहला 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन शिपमेंट निर्यात किया था।

कंपनी के अनुसार, अपनी 7,500 करोड़ रुपये की प्रस्तावित निवेश योजना के हिस्से के रूप में, वीवो 2023 के अंत तक 3,500 करोड़ रुपये के पहले चरण के निवेश को पूरा करने के रास्ते पर है, जो इसे अपनी नई 'अत्याधुनिक' विनिर्माण सुविधा में जल्द से जल्द उत्पादन शुरू करने की अनुमति देगा।

वीवो इंडिया के ब्रांड रणनीति प्रमुख योगेंद्र श्रीरामुला ने एक बयान में कहा, "स्थानीय मूल्य आपूर्ति श्रृंखला, विनिर्माण विस्तार, डिजिटल डिवाइड को पाटने में हमारे योगदान के विकास पर हमारे गंभीर प्रयास भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं और हमें भारतीय स्मार्टफोन इकोसिस्टम में एक मजबूत ताकत बनाते हैं।"

Published: undefined

इंफोसिस को चौथी तिमाही में 6,128 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर 7.8% बढ़ा  

फोटो : सोशल मीडिया

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस  ने वित्तीय वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 6182 करोड़ रहा। चौथी तिमाही में इंफोसिस का रेवेन्यू 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 37,441 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2022 तिमाही से कम रहा। दिसंबर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6586 करोड़ रुपये था।

Published: undefined

म्‍यूचुअल फंड को अडानी के शेयरों में नुकसान का डर? बना रहे हैं दूरी

फोटो: IANS

साल 2023 की बात करें तो शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। महंगाई, जियो पॉलिटिकल टेंशन, मंदी की आंशका और ब्‍याज दरों में आगे भी इजाफे के डर ने निवेशकों को अलर्ट रखा है। वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने की मिले। निवेशक कंपनी की शेयरों से दूरी बनाते दिखे। इस बीच अब जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए कंपनियां अपने कमाई के आंकड़े जारी करने लगी हैं। अर्निंग सीजन किसी भी कंपनी के लिए बेहद अहम है, जिससे उसके फाइनेंशियल मजबूती और आउटलुक का पता चलता है। कह सकते हैं इसी आधार पर शेयर में तेजी या गिरावट का रुख रह सकता है। फिलहाल अर्निंग सीजन के ठीक पहले म्‍यूचुअल फंड ने भी अपनी स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक म्‍यूचुल फंड ने अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में अपना वेटेज घटाया है। वहीं डिफेंस, रेलवे और ऑटो सेक्‍टर के दिग्‍ग्‍ज शेयरों पर भरोसा जताया है।

Published: undefined

इस साल चीनी अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास का अनुमान

फोटो: IANS

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 11 अप्रैल को ताजा वैश्विक आर्थिक पूवार्नुमान शीर्षक रिपोर्ट जारी की। इसमें अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2023 में चीन में आर्थिक वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत होगी। आईएमएफ के आर्थिक सलाहकार और अनुसंधान निदेशक पियरे ओलिवियर गुरंचा ने कहा कि इस साल चीनी अर्थव्यवस्था के तेज विकास की स्थिति कायम रहेगी और लगातार विश्व आर्थिक वृद्धि में योगदान करेगी।

उन्होंने कहा कि चीन विश्व अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण भाग है। चीन में आर्थिक वृद्धि दुनिया की अन्य आर्थिक शक्तियों के विकास को बढ़ाएगी और अन्य देशों व वाणिज्य साझेदारों को सहायता देगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined