लीडिंग स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी ब्रांड श्याओमी इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह युवाओं के लिए आर्थिक संभावनाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस कड़ी में उन्होंने स्किलप्रेन्योरशिप लर्निंग सेंटर (ईएक्सएसएल सेंटर) लॉन्च करने के लिए प्रोजेक्ट स्पार्क के तहत एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट में नेशनल रिसोर्स सेंटर, अहमदाबाद के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) के साथ साझेदारी की है। यह प्रोजेक्ट पहले फेज में कर्नाटक और महाराष्ट्र के जिलों के 600 युवाओं के साथ शुरू होगा।
कंपनी के अनुसार, सहयोग का उद्देश्य मोबाइल फोन हार्डवेयर, वेयरलेबल डिवाइस एंड एक्सेसरीज रिपेयर टेक्नीशियन और टीवी रिपेयर टेक्नीशियन जैसे क्षेत्रों में ट्रेनिंग के साथ स्किल्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए सीखने के अवसर प्रदान करना और व्यक्तिगत सशक्तिकरण, सक्रिय नागरिकता मूल्यों और रोजगार कौशल प्रदान कर जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
Published: undefined
फिनटेक कंपनी पायनियर 200 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जो उसके वर्कफोर्स का लगभग 10 प्रतिशत है। टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट सीटेक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस हफ्ते मुख्य रूप से मार्केटिंग और सर्विस डिपार्टमेंट से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1.7 बिलियन डॉलर है और इसकी भारत में भी उपस्थिति है।पायनियर के लगभग 2,000 कर्मचारियों में से लगभग आधे इज़राइल में स्थित हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि किसी भी जिम्मेदार कंपनी की तरह, वह ऑर्गेनाइजेशन को अधिक प्रभावशाली बनाने के उपायों की जांच कर रही है।
Published: undefined
गूगल अपनी नेविगेशन और मैपिंग कंपनी वेज से कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य मैपिंग प्रोडक्ट्स का विलय करना है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टेक जायंट वेज़ को गूगल के एडवरटाइजमेंट सिस्टम में ला रही है, जिसका मतलब है कि वेज़ में सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन्स और एनालिटिक्स में नौकरियों में कटौती होगी।
रिपोर्ट में गूगल की जियो यूनिट के वीपी और जीएम क्रिस फिलिप्स के एक ईमेल का हवाला दिया गया है, जिसमें लिखा है कि कंपनी को ज्यादा स्केलेबल और ऑप्टिमाइज वेज़ ऐड प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद है। वेज़ में 500 से ज्यादा कर्मचारी हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितने लोगों की नौकरी जाएगी।
Published: undefined
पिछले कुछ महीनों में एफआईआई की मजबूत स्थिति के कारण भारतीय बाजार चमका है। यह बाजार का अब तक का उच्चतम स्तर है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार रौनक के साथ बंद हुए। इसको लेकर कई निवेश रणनीतिकारों के बयान सामने आ रहे हैं।
इक्विटी क्वांटम एएमसी के फंड मैनेजर क्रिस्टी मथाई ने कहा कि भारत निवेश गतिविधि और विकास में तेजी के साथ समकक्ष देशों की तुलना में अलग है। भारतीय अर्थव्यवस्था ने विकास बाधाओं को काफी हद तक ठीक कर लिया गया है।
क्रिस्टी मथाई ने आगे कहा, देश के बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार हो रहा है, कॉर्पोरेट बैलेंस शीट की ताकत में सुधार हुआ है। साथ ही कहा, हालिया तेजी मजबूत आय वृद्धि की संभावना की ओर इशारा करती हैं।
Published: undefined
देश में गुरुवार को ईद उल-अज़हा का त्योहार है। त्योहार के मद्देनजर कुर्बानी वाले जानवरों के बाजारों और बेकरी की दुकानों पर बुधवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही है, लेकिन इस साल कश्मीर में ईद की पूर्व संध्या पर खरीदारी फीकी देखी जा रही है।
ईद-उल-अजहा या बकर ईद के त्योहर को दुनियाभर के मुसलमान मनाते हैं। राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कुर्बानी के जानवरों को बिक्री के लिए यहां लाया गया है, लेकिन खरीदार बहुत कम हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विक्रेता जानवरों की कीमतें ज्यादा रखते हैं जो सही नहीं है।
एक खरीदार जो भेड़ खरीदने के लिए बाजरों में गया था, उसने कहा कि कीमतों में समानता नहीं है। विक्रेताओं द्वारा जिंदा पशुओं के लिए 350 प्रति किलोग्राम से लेकर 650 प्रति किलोग्राम तक के हिसाब से रुपये मांगे जा रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined