वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। बजट में आम आदमी की नजरें सबसे ज्यादा इस बात पर रहती है कि कौन सी चीजें सस्ती हुईं और कौन सी महंगी। दरअसल सरकार हर साल बजट के दौरान कुछ चीजों पर टैक्स और आयात शुल्क बढ़ा देती है, तो कुछ चीजों पर घटा देती है। इसका सीधा प्रभाव उन चीजों के कीमतों पर पड़ता है। इस बार भी कई चीजें सस्ती हुई तो कुछ महंगी भी हुई हैं।
Published: undefined
निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया। इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है। वहीं बजट में राहत के ऐलान के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते होने की उम्मीदि है। इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है। आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कौन सी चीजें हैं जिनके लिए आपको अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी और किस पर बचत होगी।
Published: undefined
कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती
लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट
टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया
लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट
रबर में भी ड्यूटी कम की गई
खिलौना
साइकिल
मोबाइल फोन
मोबाइल कैमरा लैंस
ऑटोमोबाइल
इलेक्ट्रिक व्हीकल
लीथियम बैटरी
एलईडी टेलीविजन
बायोगैस से जुड़ी चीजें
Published: undefined
सिगरेट
इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी
सोना
प्लेटिनम
विदेशी चांदी
हीरे
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined