अर्थतंत्र

अगस्त महीने में बैंको में 14 दिन की छुट्टियां, जानें कब-कब बैंक रहेंगे बंद

आप भी इन छुट्टियों को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। अगस्त के महीने में सभी बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा। आइए पूरे अगस्त महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों पर डालते हैं एक नजर....

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इस महीने यानी अगस्त में बैंकों में 14 दिन का अवकाश है। कई वजहों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। रविवार और सेकंड सैटरडे और फोर्थ सैटरडे को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहता है।

ऐसे में बैंक अगर लगातार कुछ दिन के लिए बंद हो जाए तो लोगों को आम जिंदगी में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इन्हीं परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर महीने की शुरुआत में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट आम आदमियों के लिए जारी करती है।

Published: undefined

आप भी इन छुट्टियों को लिख लीजिए जिससे आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े। अगस्त के महीने में सभी बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा। आइए पूरे अगस्त महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों पर डालते हैं एक नजर....

Published: undefined

5 अगस्त- हरियाली तीज के कारण पूरे हरियाणा के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट के कारण गंगटोक के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 10 अगस्त महीने का दूसरा शनिवार और 11 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

Published: undefined

साथ ही 13 अगस्त पेट्रियट डे के कारण पूरे इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

Published: undefined

19 अगस्त रक्षाबंधन का त्योहार की वजह से अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में अवकाश रहेगा। 24 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Published: undefined

इसके अलावा 25 अगस्त को महीने का आखिरी रविवार और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।

Published: undefined

बैंकों के बंद होने की वजह से लोगों के काम रुक जाते हैं। आम लोगों के पास त्योहारी सीजन में कैश फ्लो की कमी होने लगती है। ऐसे में लोग इंस्टेंट कैश के लिए बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैंकों की ज्यादा छुट्टियां होने की वजह से एटीएम में भी कैश खत्म हो जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined