21 अरब डॉलर की संपत्ति में गिरावट के बावजूद, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 82 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के शीर्ष 10 सबसे धनी व्यक्तियों में बने हुए हैं। 2023 एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में यह जानकारी दी गई है।
लगातार तीसरे वर्ष, अंबानी ने सबसे धनी एशियाई खिताब बरकरार रखा। वहीं गौतम अडानी की संपत्ति में 28 अरब डॉलर की कमी हुई है। उनकी संपत्ति फिलहाल 53 अरब डॉलर है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के गौतम अडानी और परिवार, पिछले साल की दूसरी रैंक से दुनिया के सबसे धनी लोगों में 23वें स्थान पर आ गए हैं। दुनिया के शीर्ष 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल अन्य भारतीय अरबपतियों में साइरस पूनावाला (वैश्विक रैंक 46, संपत्ति 27 अरब डॉलर) और शिव नादर और परिवार (रैंक 50, 26 अरब डॉलर) हैं।
Published: undefined
हाल ही में कुछ न्यूज साइट पर ऐसे लेख छपे थे, जिसमें एक साइबर क्राइम एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि फोनपे और गुगलपे का इस्तेमाल कर एक बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। ये लेख लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इनके अनुसार लेनदेन के दौरान उपयोगकर्ता के केवायसी की जानकारी साझा कर दी जाती है। जबकि, एक लेख में एक्सपर्ट ने स्वयं बताया है कि "फोन पे या गूगल पे से किए जाने वाले लेनदेनों में कोई गड़बड़ी नहीं होती है।" हालांकि, इन लेखों में ऐसी बातें लिखी गई हैं कि अगर कोई उपयोगकर्ता फोनपे और गूगलपे जैसे ऐप्लिकेशन से किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजता है जो धोखाधड़ी कर सकता हो, तो उस व्यक्ति के जरिए पैसा भेजने वाले की केवायसी जानकारी निकाली जा सकती है। जबकि यह सच नहीं है क्योंकि जब कोई उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते को यूपीआई ऐप्लिकेशन पर लिंक करता है, तो बैंक उपयोगकर्ता की केवायसी जानकारी आगे मुहैया नहीं कराता। हमारे पास किसी भी उपयोगकर्ता की कोई भी संवेदनशील जानकारी होती ही नहीं है। इसलिए, किसी भी लेनदेन के दौरान डेटा के लीक हो जाने का कोई खतरा नहीं है और न ही धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के जरिए रिवर्स इंजीनियरिंग करके डेटा निकाला जा सकता है। पैसा प्राप्त करने वाले के पास सिर्फ लेनदेन की राशि, यूटीआर नंबर और पैसा भेजने वाले के नाम की जानकारी ही होती है।
Published: undefined
वैश्विक विकास संस्थान आईएफसी एक नई लास्ट-माइल मोबिलिटी (एलएमएम) कंपनी में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी होगी। इसकी घोषणा बुधवार को की गई। आईएफसी का देश में किसी ईवी निर्माता में पहला और वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में पहला निवेश, 6,020 करोड़ रुपये तक के मूल्यांकन पर अनिवार्य परिवर्तनीय उपकरणों के रूप में होगा।
600 करोड़ रुपये के निवेश के परिणामस्वरूप न्यूको में आईएफसी के लिए 9.97 प्रतिशत से 13.64 प्रतिशत के बीच स्वामित्व होगा। न्यूको में लास्ट माइल मोबिलिटी डिवीजन होगा, जिसमें थ्री व्हीलर (अल्फा, ट्रिय्रो जोर) और फोर-व्हीलर एससीवी (जीतो) शामिल हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने कहा, "बड़े पैमाने पर लास्ट माइल मोबिलिटी व्यवसाय के विद्युतीकरण के साथ, हम 2040 तक सकारात्मक ग्रह बनने की अपनी प्रतिबद्धता में एक कदम आगे बढ़ेंगे। यह सूक्ष्म और महिला उद्यमियों के लिए विकास का एक जबरदस्त अवसर भी प्रस्तुत करेगा।"
Published: undefined
सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब ने अपने एक्सपीरियंस क्लाउड में नए जनरेटिव एआई इनोवेशन की घोषणा की है, जिसका मकसद व्यवसायों को ग्राहक अनुभव प्रदान करने के तरीके को फिर से परिभाषित करना है। कंपनी ने 'एडोब समिट' के दौरान कहा, "एडोब एक्सपीरियंस क्लाउड में ग्राहक सीधे अपने वर्कफ्लो के भीतर सेंसेई जेनएआई सेवाओं और मौजूदा सुविधाओं के बीच आसानी से आ-जा सकेंगे।"
एडोब में डिजिटल एक्सपीरियंस बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित आहूजा ने कहा, "एडोब के पास मार्केटर्स के लिए को-पायलट के रूप में एआई को अनलॉक करने का एक लंबा इतिहास है और हमारे पास जेनेरेटिव एआई के लिए एक ²ष्टिकोण है जो ग्राहक अनुभव प्रबंधन के फुल लाइफ साइकल को कवर करता है, उद्यम-ग्रेड सुरक्षा और डेटा शासन के साथ जो हमारे ग्राहक उम्मीद करते हैं।"
Published: undefined
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ वार्ता के दौरान कहा कि रूस अपने विदेशी व्यापार में चीनी मुद्रा युआन का उपयोग बढ़ाने के लिए तैयार है। आरटी न्यूज ने पुतिन के हवाले से कहा, "हम रूस और एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के देशों के बीच चीनी युआन का उपयोग चाहते हैं। मुझे यकीन है कि युआन में लेनदेन को तीसरे देशों में रूसी भागीदारों और उनके समकक्षों के बीच विकसित किया जाएगा।"
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि मास्को और बीजिंग के बीच वर्तमान व्यापार का दो तिहाई राष्ट्रीय मुद्राओं - युआन और रूबल में किया जाता है। मास्को के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच रूस के साथ चीन का व्यापार 2022 में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो लगभग एक तिहाई बढ़ गया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined