हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां अडानी समूह के शेयर धूल फांक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिन ब दिन अडानी की दौलत भी कम होती जा रही है। इसका असर यह हुआ है कि अमीरों की सूची में पहले टॉप-10 और फिर टॉप-20 और अब टॉप-30 से भी गौतम अडानी बाहर हो गए हैं।
Published: undefined
अंकड़ों के मुताबिक, अडानी समूह ने साल 2022 में जितना कमाया था, उसने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के सिर्फ एक महीने के अंदर डबल गंवा दिया है। गौतम अदानी नेट वर्थ में आ रही बड़ी गिरावट की वजह से दुनिया के अमीरों में अडानी का दबदबा बेहद तेजी से कम हुआ है। बीते साल 2022 में अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। साल 2022 के खत्म होते-होते वह चौथे पायदान पर पहुंच गए थे। नए साल यानी 2023 की शुरुआत हुई। जनवरी का महीना खत्म होने से पहले ही अमेरिकी से एक रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के मुताबिक, कमाई के मामले में नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा दौलत गवांने के मामले में गौतम अडानी पहले नंबर पर पहुंच गए।
Published: undefined
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले अडानी टॉप-10 अरबपतियों की सूची में एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस के बाद चौथे नंबर पर थे। उस समय उनकी नेटवर्थ करीब 116 अरब डॉलर थी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जैसे भूचाल आ गया। देखते ही देखते ही अडानी समूह के शेयर धराशाई हो गए। आलम यह है कि समूह का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गिर चुका है। गिरती शेयरों की कीमत के साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम होती गई और अमीरों की सूची में वह चौथे नंबर से 10 पर पहुंच गए। हिंडनबर्ग के भंवर में फंसे अडानी समूह की मुश्किलें यहीं काम नहीं हुईं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट प्रकाशित होने के 15 दिन के भीतर ही अडानी टॉप-10 अरबपतियों की सूची से भी बाहर हो गए और अब टॉप-30 से बाहर होने के बाद 33वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
Published: undefined
अडानी की संपत्ति में गिरावट की बात करें तो इस साल अब तक गौतम अडानी करीब 81 अरब डॉलर की संपत्ति गवां चुके हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपति सूचकांक के अनुसार, अडानी की नेटवर्थ गिरकर अब 35.3 अरब डॉलर रह गई है। इतनी संपत्ति के साथ अडानी दुनिया के 33वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। महीनेभर के भीतर ही अडानी के शेयर 85 प्रतिशत तक टूट चुके हैं। बीते साल सितंबर 2022 में गौतम अडानी 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नंबर एक की कुर्सी की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined