अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर गिरे और पेट्रोल के दाम फिर बढ़े

टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर से संबंधित मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिर गए। पेट्रोल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में चार से पांच पैसे की वृद्धि हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे


टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर से संबंधित मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिर गए जबकि भारती एयरटेल के शेयर की कीमतों में 4 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई। दोपहर के 12.30 के करीब भारती एयरटेल के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 23.80 रुपये की उछाल के साथ 537.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पहले से 4.63 फीसदी ज्यादा था।

वोडाफोन आईडिया के शेयर 1.79 रुपये की गिरावट के साथ 8.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पहले से 17.57 फीसदी कम था।

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि किश्तों का भुगतान हर आगामी वर्ष की 7 फरवरी तक हो जाना चाहिए।

Published: undefined

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में होगा 6.2 इंच का कवर स्क्रीन


वैश्विक स्तर पर मंगलवार को लॉन्च होने जा रहे सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन होगा। साथ ही इसका मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच का होगा। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मुख्य स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी उन्नत होगा।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यही नहीं, गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 4500एमएएच की बैटरी होगी, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में शक्तिशाली है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कम्पनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है।

Published: undefined

दूसरी तिमाही में जूम की आय में 355 फीसदी की बढ़त


जूम वीडियो कम्युनिकेशंस ने 31 जुलाई को खत्म हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने निष्कर्ष को साझा किया है जिसमें आय में 66.35 करोड़ डॉलर की बढ़त देखी गई है क्योंकि कोविड-19 के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बीच साल दर साल के हिसाब से इसमें शामिल होने वाले नए उपभोक्ताओं में 355 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। जूम ने दूसरी तिमाही के अंत में सोमवार को कहा कि इसमें दस से अधिक कर्मियों के साथ लगभग 370,200 उपभोक्ता हैं जो बीते वित्त वर्ष की इसी समयावधि से 458 फीसदी अधिक है।

जूम के संस्थापक और सीईओ एरिक युआन ने एक बयान में कहा, "हमारे मंच पर हर बारीकि का ध्यान रखते हुए दुनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ने की हमारी क्षमता से आय में साल दर साल दूसरी तिमाही में 355 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।"

Published: undefined

मारुति सुजुकी की अगस्त की बिक्री में 17 फीसदी का इजाफा


भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि अगस्त में उसके वाहनों की बिक्री में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। कम्पनी के मुताबिक अगस्त 2019 में उसने कुल 1,06,413 वाहन बेचे थे और अब अगस्त 2020 में उसने कुल 1,24,624 वाहन बेचे हैं।

कम्पनी के बयान के मुताबिक जुलाई 2020 की तुलना में उसने 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

कम्पनी ने कहा कि ओईएम मार्केट में उसने अगस्त में कुल 1379 वाहन बेचे जबकि घरेलू मार्केट में उसने इस महीने में 1,15,325 वाहनों की बिक्री की।

Published: undefined

पेट्रोल के दाम में मामूली वृद्धि, कच्चा तेल भी तेज


पेट्रोल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में चार से पांच पैसे की वृद्धि हुई है। हालांकि, डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर तेजी लौटी है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि चेन्नई में चार पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined