अर्थतंत्र

हिंडनबर्ग के 'भूचाल' में फंसे अडानी समूह को अमेरिकी शेयर बाजार से लगा बड़ा झटका!

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज को डाओ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से हटाने का फैसला लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी समूह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अडानी समूह को अमेरिकी शेयर बाजार से बड़ा झटका लगा है। अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज को डाओ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से हटाने का फैसला लिया गया है। अमेरिकी शेयर बाजार ने अपने इंडेक्स में किए गए इस बदलाव को लेकर जानकारी दी है। इस फैसले के मुताबिक, अब 7 फरवरी 2023 से अडानी इंटरप्राइजेज इस इंडेक्स में व्यापार नहीं करेगा।

Published: undefined

अडानी इंटरप्राइजेज को डाओ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से हटाये जाने को लेकर जो घोषणा की गई है उसमें कहा गया है स्टॉक में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद यह फैसला लिया गया है। 7 फरवरी 2023 से यह बदलाव होने जा रहा है। डाओ जोंस का यह फैसला हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बाद लिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले गुरुवार को अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) यानि एएसएम में डालने का फैसला लिया था। अडानी समूह की इन तीन कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट शामिल हैं। एएसएम में डालने का मतलब यह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी, इससे शॉर्ट सेलिंग पर कुछ अंकुश लग सकेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी समूह के शेयरों में जारी भारी उतार चढ़ाव को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। बावजूद इसके आज (शुक्रवार) भी शेयर बाजार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेर में भारी गिरावट देखी जा रही है।

Published: undefined

शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में अडानी इंटरप्राइजेज 22 फीसदी के इंट्राडे गिरावट के साथ 1219.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अडानी ग्रीन एनर्जी 10 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 11 प्रतिशत, अडानी पावर 5 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस 5 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 10 प्रतिशत, अडानी विल्मर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined