अर्थतंत्र

नोटबंदी की बरसी : 80% लोग नोटबंदी के खिलाफ थे, सर्वे से हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों का दावा है कि देश ने नोटबंदी का समर्थन किया है। एक सर्वे से पता चला है कि सिर्फ 20% लोग ही इस कदम के पक्ष में थे या भ्रमित थे। बाकी 80% लोग इसके खिलाफ थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

सत्ता के गलियारों में चहलकदमी करने वालों को छोड़कर सबका मानना है कि नोटबंदी एक बहुत बड़ी आपदा थी। लेकिन अब इस बात के समर्थन में कुछ और आंकड़े आ गए हैं। 21 राज्यों और 32 संगठनों द्वारा किये गए एक सर्वे से पता चला है कि 80% लोग इस कदम के खिलाफ थे और बाकी 20% या तो समर्थन में थे या भ्रमित थे।

जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुए इस सर्वे से पता चला है कि 55% लोग प्रधानमंत्री के उस बयान से सहमत नहीं हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी ने संपूर्ण कालेधन का खात्मा कर दिया है। मंगलवार को ‘डीमोनेटाइजेशन- एक्सॉर्साइजिंग द डेमन ‘ शीर्षक से रिपोर्ट जारी करते हुए इसके लेखकों में से एक गौहर रजा ने कहा, ‘’अध्ययन में शामिल सिर्फ 26.6 प्रतिशत लोगों का मानना था कि कालाधन समाप्त हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि शोध में शामिल लोगों की उम्र बढ़ने के साथ ही असहमति का दर भी बढ़ता जाता है।‘’

रजा के साथ इस रिपोर्ट का सह लेखन पीवीएस कुमार, सुबोध मोहन्ती और जॉन दयाल ने किया है। अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने भी इस रिपोर्ट में अपना सहयोग दिया है। सर्वे में जिन लोगों से सवाल पूछे गए उनकी उम्र 16 साल से 35 साल के बीच थी।

गौहर रजा ने आगे बताया, ‘सर्वे में शामिल 48.2 प्रतिशत लोगों का मानना था कि पीएम मोदी द्वारा गिनाए गए नोटबंदी के अहम उद्देश्यों में से एकआतंकी हमलों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। दिलचस्प बात है कि सर्वे में 45.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि नोटबंदी से पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ पर कोई रोक लगेगी। जाहिर है, यह जारी है और सीमा पर हमलों में अचानक से तेजी भी आ गई है।

Published: undefined

निस्संदेह इस कदम के बाद 50 प्रतिशत लोगों ने सरकार में अपना भरोसा खो दिया है और अन्य 47 प्रतिशत लोग अपने बैंको को शक की नजरों से देख रहे हैं क्योंकि सर्वे में शामिल 65 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंकों की लाइन में उन्होंने किसी भी नेता या अमीर आदमी को खड़े नहीं देखा। लोगों का मानना था कि नोटबंदी के दौरान कतार में इंतजार किए बिना अमीरों को पैसा दिया गया था।

सर्वे के दौरान पता चला कि नोटबंदी से छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। पॉलिटिकल एक्टिविस्ट जॉन दयाल ने कहा, ‘’सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चालक जैसे छोटे उद्यमी अपना धंधा करने के लिए नकद के दैनिक चक्र पर निर्भर होते हैं। नोटबंदी के बाद वे अपना धंधा नहीं चला सकते थे और इसलिए उनमें से ज्यादातर दैनिक मजदूर बन गए।‘’

नोटबंदी के दौरान एटीएम और बैंकों के सामने लंबी-लंबी कतारों की पुष्टि करते हुए सर्वे में शामिल लगभग 30 फीसदी लोगों ने कहा कि उन लोगों को 4 से 8 घंटे तक कतारों में खड़े रहना पड़ा था। जबकि, इसके अतिरिक्त 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें 8 आठ घंटे से भी ज्यादा कतारों में खड़े रहना पड़ता था।

प्रधानमंत्री का दावा था कि नोटबंदी से किसान प्रभावित नहीं होंगे। पीएम के इस दावे से भी सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत असहमत थे और 44 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि नोटबंदी से गांवों और ग्रामीणों की बेहतरी होगी।

अध्ययन की खास बातें

60% नौकरीपेशा लोगों ने कहा कि नोटबंदी से कॉर्पोरेट क्षेत्र को फायदा हुआ है और 47.7% व्यापारियों का भी यही मानना था। अकूत नकदी रखने वाले लोगों ने अपने पुराने नोटों को ठिकाने लगाने के लिए कई आसान तरीके अपनाए। इनमें जमीन और सोने में निवेश, मंदिरों में दान, गरीबों के लिए बने जन धन खातों में नकद जमा जैसे तरीके शामिल थे। 2,000 रुपये के नोटों के चलन में आने से काले धन का भंडारण और भी आसान हो जाएगा।

नोटबंदी के बाद राजनीतिक दलों को जनता के लिए निर्धारित विनिमय की सीमा से छूट दी गई थी। इस बात से नाराज सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सभी राजनैतिक दलों को अपने खातों को सार्वजनिक करना चाहिए।

बैक एटीएम को नोटबंदी के बाद नए नोटों के अनुसार तैयार करने में 10,000 रुपये प्रति एटीएम का अनुमानित खर्च हुआ और पूरे देश में इसपर 2 अरब रुपये खर्च हुए। अगर हम इसमें मजदूरी और परिचालन का खर्च भी जोड़ें तो नोटबंदी के 50 दिनों के दौरान बैंकों द्वारा कुल 351.4 अरब रुपये का खर्च किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया