कोरोना महामारी के दौर में देश में टैबलेट की मांग बढ़ जाने से इसका बाजार सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़ गया है, जिसका सबसे अधिक लाभ लेनोवो कंपनी को हुआ है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही। गुरुग्राम स्थित मार्केट रिसर्च कंपनी सीएमआर की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट की बिक्री का आंकड़ा सर्वाधिक वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बढ़ा। जनवरी से मार्च 2021 के बीच सालाना आधार पर टैबलेट का बाजार 31 प्रतिशत बढ़ा।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में टैबलेट के बाजार में 10 इंच और उससे अधिक के डिस्प्ले वाले टैबलेट का दबदबा रहा। इन टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 74 प्रतिशत रही जबकि आठ इंच के डिस्प्ले वाले टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही। भारत में सर्वाधिक लेनोवो के टैबलेट की बिक्री हुई। लेनोवो के एम10 एचडी टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही। गत साल सालाना आधार पर कंपनी के टैबलेट की बिक्री में 23 प्रतिशत का इजाफा रहा। लेनोवो के बाद दूसरे स्थान पर एप्पल रही। टैबलेट के बाजार में तीसरी बड़ी हिस्सेदारी सैमसंग की रही।
Published: undefined
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ली 'कुछ हफ्तों' की छुट्टी
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए 'कुछ सप्ताह' का अवकाश ले रहे हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी पुष्टि की है। अग्रवाल, जो नवंबर में ट्विटर के सीईओ बने और ट्विटर के आंतरिक माता-पिता समुदाय के कार्यकारी प्रायोजक हैं, उनकी छुट्टी के दौरान कंपनी की कार्यकारी टीम के साथ 'कनेक्ट' होने की योजना है।
ट्विटर पर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की प्रमुख लौरा यागरमैन ने द वर्ज को बताया कि यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और हमने एक पैरेंटल लीव कार्यक्रम बनाया है, जो उस कारण से अनुकूलन योग्य है। हालांकि, अग्रवाल के छुट्टी पर रहने के दौरान कंपनी ने दैनिक मामलों को संभालने के लिए एक अंतरिम सीईओ का नाम नहीं लिया है।
Published: undefined
फोनपे, नीति आयोग मिलकर लॉन्च करेंगे फिनटेक ओपन हैकाथॉन
प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने गुरुवार को घोषणा की है कि नीति आयोग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर पहली बार ओपन-टू-ऑल हैकाथॉन की मेजबानी करेगा, जिसका उद्देश्य फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए पथ-प्रदर्शक समाधान प्रदर्शित करना है। हैकाथॉन पूरे भारत के नवप्रवर्तनकर्ताओं, डिजिटल रचनाकारों और डेवलपर्स को सोचने, विचार करने और कोड करने का अवसर प्रदान करेगा।
मंच ने एक बयान में कहा कि विजेता टीमें 5 लाख रुपये के रोमांचक नकद पुरस्कार जीतने के लिए तैयार हैं। हैकाथॉन में प्रतिभागियों को किसी भी ओपन-डेटा एपीआई जैसे फोनपे पल्स के साथ-साथ अकाउंट एग्रीगेटर जैसे फ्रेमवर्क के उपयोग के मामलों को सशक्त बनाने के लिए उपयोग करने की आवश्यकता होती है। भाग लेने वाली टीमों में एक या अधिकतम पांच प्रतिभागी हो सकते हैं। वे फोनपे पल्स, ओपन गवर्नमेंट डेटा प्लेटफॉर्म जैसे डेटा स्रोतों का उपयोग कर सकते हैं और भुगतान पर आरबीआई रिपोर्ट अपने सबमिशन पर निर्माण करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा, वे अपने हैक विकसित करने के लिए सेतु एए सैंडबॉक्स या सेतु पेमेंट्स सैंडबॉक्स के साथ किसी भी अन्य खुले डेटा प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं, जिसके बारे में वे जानते हैं। घटना के अंत तक, प्रतिभागियों को अपने हैक का एक कार्यशील प्रोटोटाइप न्यायाधीशों को प्रस्तुत करना होगा, जिसके बाद प्रत्येक हैक को कुछ मापदंडों के आधार पर आंका जाएगा।
Published: undefined
सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डीलशेयर ने एडीआईए से 45 मिलियन डॉलर जुटाए
सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डीलशेयर ने गुरुवार को कहा कि उसने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से अपनी सीरीज ई फंडिंग राउंड के हिस्से के रूप में 45 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिससे कुल फंडिंग 393 मिलियन डॉलर और वैल्यूएशन 1.7 बिलियन डॉलर हो गई है। कंपनी ने कहा कि वह इस धन का उपयोग उत्पाद नवाचार और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अपने तेजी से विकास और ग्राहक आधार का विस्तार करने के लिए करेगी।
डीलशेयर के संस्थापक और सीईओ विनीत राव ने कहा, "सिर्फ 3 साल की अवधि में, हमने 10 राज्यों के 10 मिलियन से अधिक ग्राहकों और 100 से अधिक शहरों तक पहुंच बनाई है।"
डीलशेयर कम कीमत की आवश्यक चीजें प्रदान करता है, जो एक गेमीफाइड, मस्ती से भरे और विरेलिटी-संचालित खरीदारी अनुभव के साथ मिलती है, जिससे पहली बार इंटरनेट यूजर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव करना आसान हो जाता है। कंपनी पूरे देश में टीम बनाने और सभी स्तरों पर नई तकनीकी प्रतिभाओं को नियुक्त करने के लिए धन का उपयोग करेगी।
Published: undefined
एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के आवास पर आईटी का छापा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण के आवास पर आयकर अधिकारियों ने गुरुवार को छापा मारा। आईटी की छापेमारी अभी भी जारी है। चित्रा रामकृष्ण एक अज्ञात योगी के साथ एनएसई की गुप्त जानकारियां साझा करने के आरोपों से घिरी हैं। उन्होंने सेबी द्वारा की गई पूछताछ में यह खुलासा किया था कि एनएसई में सीईओ के पद पर रहने के दौरान वह हिमालय में रहने वाले एक योगी से एनएसई के संबंध में निर्देश लेती थीं और उन्होंने योगी की ईमेल आईडी पर एनएसई की जानकारियां भी मेल की हैं। चित्रा रामकृष्ण वर्ष 2013 से 2016 तक एनएसई की सीईओ थीं।
सेबी ने हाल ही में चित्रा रामकृष्ण पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सूत्रों के अनुसार, यह अज्ञात योगी संभवत: आनंद सुब्रमणियम ही थे, जिन्हें चित्रा ही एनएसई में लेकर आयी थीं। आनंद सुब्रमणियम उस ईमेल आईडी का पासवर्ड जानते थे, जिस पर चित्रा उस अज्ञात योगी को मेल भेजती थीं। चित्रा ने वर्ष 2014 से 2016 के बीच उक्त मेल आईडी भी मेल भेजा था।
चित्रा द्वारा भेजे गये मेल में एनएसई की संगठनात्मक जानकारी, लाभांश परिदृश्य, वित्तीय परिणाम, मानव संसाधन नीति, नियामक को भेजे गये जवाब आदि जानकारियां साझा की गयी हैं। संभावित अज्ञात योगी कहे जाने वाले सुब्रमणियम एनएसई के मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किये गए थे। वह वर्ष 2013 से 2015 तक इस पद पर रहे। इसके बाद वह ग्रुप ऑपरेटिंग अधिकारी और एमडी के सलाहकार नियुक्त हुये। वह इस पद पर वर्ष 2015 से 2016 तक रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined