अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: यस बैंक FPO से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा, लोग चाहते हैं चीनी उत्पादों की बिक्री हो लेकिन...

यस बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी FPO के लिए एक एचआरपी दायर किया है। एक सर्वे में पाया गया है कि लगभग 49 प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि चीनी कंपनियों को भारत में उत्पाद बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उनके डेटा भारत में ही रहने चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

यस बैंक एफपीओ से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा, 15 जुलाई को खुलेगा ऑफर

यस बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) के लिए एक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (एचआरपी) दायर किया है। एफपीओ ऑफर 15 जुलाई को खुलेगा और 17 जुलाई को बंद होगा, जबकि निवेशक बोली लगाने की तारीख 14 जुलाई होगी। एक नियामक फाइलिंग में बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये तक का हिस्सा आरक्षित किया है।

बैंक ने कहा, सात जुलाई, 2020 को जारी किए गए हमारे पत्र के सिलसिले में हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बैंक ने ऑफर के सिलसिले में सात जुलाई, 2020 को मुंबई में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, महाराष्ट्र के सामने एक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि सेंट्रल बोर्ड की एक्जीक्यूटिव कमेटी (ईसीसीबी) ने यस बैंक के एफपीओ में 1,760 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे दी है।

Published: undefined

49 प्रतिशत भारतीय चाहते हैं चीनी कंपनियां डेटा सुरक्षा के साथ उत्पादों की बिक्री करें

एक सर्वे में पाया गया है कि लगभग 49 प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि चीनी कंपनियों को भारत में उत्पाद बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उनके डेटा भारत में ही रहने चाहिए। द लोकल सर्कल्स सर्वे के अनुसार, 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चीनी प्रोडक्ट पर पूर्णत: बैन होना चाहिए, जबकि 14 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें केवल मेड इन इंडिया उत्पादों को बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए।

लगभग 25 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि ऐसी कंपनियों को केवल मेड इन इंडिया उत्पादों को बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए, बशर्ते चीन के साथ कोई डेटा साझाकरण नहीं किया जाए और 20 प्रतिशत ने कहा कि यदि चीन के साथ कोई डेटा साझा नहीं हो रहा है तो, सभी उत्पादों की बिक्री की अनुमति दी जानी चाहिए।

लगभग चार प्रतिशत ने कहा कि अगर चीन के साथ डेटा साझाकरण न हो तो सभी उत्पादों की बिक्री की अनुमति दी जानी चाहिए, वहीं केवल दो प्रतिशत ने कहा कि बिक्री जैसे चल रही थी, वैसे ही चलने देना चाहिए।

Published: undefined

फेसबुक ने हटाए ट्रंप के सहयोगी से जुड़े 100 से अधिक फेक अकाउंट

फेसबुक ने सौ से अधिक ऐसे फर्जी अकाउंट और पेज हटा दिए हैं जिनमें लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्वसनीय सहयोगी रोजर स्टोन के संबंध में गलत सूचनाएं पेश की जा रही थीं। फेसबुक ने स्टोन के फेसबुक और इंस्टाग्राम को एक यूएस-आधारित नेटवर्क के साथ जोड़ा जो प्राउड बॉयज नामक एक दूर-दराज नव फासीवादी संगठन से भी संबंधित था।

प्राउड बॉयज की स्थापना गेविन मैकइनेस ने की थी और इसके सदस्यों ने साल 2017 में चार्लोट्सविले में यूनाइट द राइट रैली जैसी दक्षिणपंथी चरमपंथी सभाओं में भाग लिया था। कुल मिलाकर, फेसबुक ने 54 फेसबुक अकाउंट, 50 पेज और 4 इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए हैं जिनकी मौजूदगी अमेरिका में समन्वित अमानवीय व्यवहार में शामिल थी।

Published: undefined

इनबॉक्स फोन चार्जर के बिना स्मार्टफोन बेच सकती है सैमसंग

दक्षिण कोरियाई तकनीकी कंपनी सैमसंग कथित तौर पर अगले साल की शुरूआत से बिना इन-बॉक्स चार्जर के स्मार्टफोन बेचने पर विचार कर रही है। कोरियाई समाचार साइट ईटीन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन निमार्ता की योजना इन्हें इसलिए बाहर निकालने की है क्योंकि कई लोग घर पर पहले से ही चार्जर रखे रहते हैं। चार्जर को त्यागने से कंपनी के लिए लागत में भी बड़ी मात्रा में कटौती होगी।

इससे कंपनी के किफायती उपकरणों की कीमत में भी कमी आने की संभावना बनी रहेगी और इसके साथ चार्जर के बिना कंपनी फोन की शिपिंग छोटे बॉक्स में कर सकेगी यानि कि वितरण सहित अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी बचत होगी। सैमसंग कोई ऐसी इकलौती कंपनी नहीं है जो चार्जर को बॉक्स में शामिल न करने की दिशा में विचार कर रही है।

Published: undefined

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया तिहरे फायदे वाला हेल्थ एवं लाईफ सिक्योर प्लान

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने गुरुवार को अपनी तरह के प्रथम 'हेल्थ एंड लाईफ सिक्योर' प्लान के लॉन्च की घोषणा की। कोविड-19 के बीच प्रस्तुत यह एक समावेशी सुरक्षा समाधान है, जो लाईफ कवर, हॉस्पिटलाईजेशन एवं गंभाीर बीमारियों के कवर का तिहरा फायदा प्रदान करता है। हेल्थ एवं लाईफ सिक्योर घरेलू बीमा बाजार में वित्तीय सुरक्षा एवं विस्तृत स्वास्थ्य व गंभीर बीमारी का कवरेज प्रस्तुत करने वाला एक ऑल-इन-वन सुरक्षा समाधान है।

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, पराग राजा ने कहा, "हेल्थ एंड लाईफ सिक्योर समय की जरूरत बन गया है, जो ग्राहकों की जीवन की सुरक्षा, हॉस्पिटलाईजेशन एवं गंभाीर बीमारियों के कवर की जरूरत को पूरा करता है। यह ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस समाधान प्रदान करने की हमारी कार्ययोजना व विजन के अनुरूप है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined